झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर दास का रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ग्रैंड वेलकम, जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी - RAGHUVAR DAS IN RANCHI

ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास का रांची में भव्य स्वागत किया गया. उनके बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा है.

Raghuvar Das in Ranchi
बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच रघुवर दास (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2024, 7:17 PM IST

रांची:ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद सक्रिय राजनीति में वापस लौटने की बात कही जा रही है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का जिस तरह से रांची एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया उससे साफ लगता है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा आने वाले समय में एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

रांची पहुंचे रघुवर दास (ईटीवी भारत)

भुवनेश्वर से 26 दिसंबर को शाम 4.30 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे रघुवर दास का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान ढोल-नगाड़े बजते रहे और रघुवर दास के समर्थन में नारे लगते रहे. एयरपोर्ट पर रघुवर दास का स्वागत करने के लिए भाजपा विधायक सीपी सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पुष्प वर्षा कर रघुवर दास का स्वागत किया और रघुवर दास जी के नारे लगाते रहे. कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर रघुवर दास भी अभिभूत दिखे. भीड़ के बावजूद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन गाड़ी पर खड़े होकर हाथ हिलाकर किा. भारी भीड़ के बीच रघुवर दास ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए ओडिशा के राज्यपाल बनने का मौका देने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और राष्ट्रपति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

जल्द भाजपा का करेंगे सदस्यता ग्रहण कर लौट सकते हैं सक्रिय राजनीति में

भुवनेश्वर से रांची लौटे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय राजनीति में लौट सकते हैं. जानकारी के मुताबिक ओडिशा में नये राज्यपाल के पदभार ग्रहण के बाद रघुवर दास भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस वजह से इसकी प्रतीक्षा की जा रही है. रांची लौटने के बाद धुर्वा स्थित अपने आवास पहुंचे रघुवर दास से मिलने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का देर शाम तक जमावड़ा लगा रहा.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्यता अभियान प्रभारी राकेश प्रसाद कहते हैं कि रघुवर दास का ग्रैंड वेलकम कर कार्यकर्ताओं ने अपना उत्साह दर्शाया है. एक साधारण कार्यकर्ता से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे रघुवर दास के वापस सक्रिय राजनीति में लौटने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी, ग्रहण कर सकते हैं भाजपा की सदस्यता

रघुवर दास को भाजपा में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद कयासों का बाजार गर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details