झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर दास ने राज्य सरकार से की पेसा लागू करने की मांग, बोले- जनता से किए वादे पूरा करें अन्यथा... - RAGHUBAR DAS DEMAND PESA ACT

भाजपा नेता रघुवर दास ने हेमंत सरकार से पेसा लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे गांव सशक्त होगा.

Raghuvar Das demanded from Hemant government to implement PESA law
कार्यकर्ताओं के बीच रघुवर दास (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 10:08 AM IST

रांची/खूंटी:झारखंड में पेसा कानून लागू कर गांवों को सशक्त बनाना भाजपा की पहली प्राथमिकता रहेगी. गांव सशक्त होगा तभी राज्य और देश मजबूत बनेगा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की हेमंत सरकार से मांग की है कि वे पेसा कानून बनाने पर जोर दें. उन्होंने हेमंत सरकार पर बिना कटाक्ष करते हुए कार्यकाल पूरा होने से पहले राज्य की जनता से किए वादों को पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन ने जो वादा कर सत्ता हासिल की है उसे पूरा करें नही तो भजापा जनता से किए वादों को पूरा कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. रांची से जमशेदपुर जाने के दौरान बुंडू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं.

जानकारी देते भाजपा नेता रघुवर दास (ETV BHARAT)

ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद पुनः झारखंड की सक्रिय राजनीति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर जोरदार एंट्री करने वाले रघुवर दास बुंडू में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान रघुवर दास का बुंडू में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद रघुवर दास ने बुंडू स्तिथ सूर्य मंदिर में मत्था टेका.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सूर्यदेव से आशीर्वाद लेने आया हूं. मैं कुछ दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ की धरती ओडिशा में वहां के लोगों की सेवा करने गया था, मैं खुश हूं कि अपने जन्म भूमि और कर्मभूमि झारखंड के लोगों की सेवा के लिए फिर से उपस्थित हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना सूर्यदेव के आशीर्वाद और शक्ति लिए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की आदिवासी जनता ने 2019 में हेमंत सोरेन को इस आशा के साथ जिताया था कि वे पेसा कानून लागू करेंगे और ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करेंगे, लेकिन 5 वर्ष तक सत्ता में रहे और फिर दुबारा सत्ता मिलने के बाद भी अभी तक राज्य सरकार ने पेसा कानून लागू नहीं किए. राज्य सरकार से मांग करता हूं कि जल्द पेसा कानून लागू करें.

ये भी पढ़ें:बीजेपी अंदर से संतरे की तरह बंटी, बाबूलाल के जन्मदिन पर उनके घर जाकर बधाई नहीं देने पर झामुमो ने साथा निशाना

ये भी पढ़ें:मां छिन्नमस्तिका के दरबार में रघुवर दास, कहा- मां से यही इच्छा है कि मैं झारखंड की गरीब जनता की सेवा कर सकूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details