राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रघु शर्मा बोले- विचारधारा विशेष के लोग चला रहे चिकित्सा विभाग, मंत्री खींवसर ने दिया ये जवाब - EX MINISTER RAGHU SHARMA

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने आरोप लगाया है कि चिकित्सा विभाग में विचारधारा के आधार पर नियुक्तियां दी जा रही हैं.

Raghu Sharma Alleged BJP Government
रघु शर्मा और गजेन्द्र सिंह खींवसर (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 6:32 PM IST

जयपुर:राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में कामकाज को लेकर वर्तमान और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आमने -सामने हो गए हैं. गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे डॉ. रघु शर्मा ने भजनलाल सरकार को घेरते हुए आरोप लगाए हैं कि विभाग में विचारधारा विशेष के आधार पर प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां दी जा रही हैं. वहीं, वर्तमान चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने पलटवार करते हुए कहा कि डॉ. शर्मा ये बताएं कि हमने अब तक आरएसएस के कितने लोग लगाए.

रघु शर्मा बोले- विचारधारा विशेष के लोग चला रहे चिकित्सा विभाग (ETV Bharat Jaipur)

रघु शर्मा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चिकित्सा विभाग में व्यवस्थाएं ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना नहीं है, अन्यथा स्थिति और विकट हो सकती है. रघु शर्मा ने कहा कि मुझे दुख होता है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में चिकित्सा संस्थानों के हालात बिगड़ गए हैं, क्योंकि विशेष विचारधारा के आधार पर प्रशासनिक पदों पर लोगों को लगाया जा रहा है.

पढ़ें: अलवर में डेंगू के 295 मरीज पॉजिटिव, मौतों को लेकर ये कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

पूर्व चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. चिकित्सा और शिक्षा दो ऐसे विभाग हैं, जहां राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार विचारधारा के आधार पर चिकित्सक और शिक्षक नियुक्त करके देश को गर्त में डालने का काम कर रही है. सरकार हमारी भी रही, लेकिन हमने कभी भी इस तरीके का कृत्य नहीं किया.

खींवसर ने कहा कि डॉ. शर्मा बताएं कि आरएसएस के कितने लोग लगाए: इस मामले में पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि योग्यता ही हमारी प्राथमिकता है. पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मुझे बताएं कि हमने आरएसएस के कितने लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व चिकित्सा मंत्री को इस तरीके का बयान देना शोभा नहीं देता, क्योंकि वे एक सीनियर नेता हैं.

Last Updated : Dec 3, 2024, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details