हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रैगिंग मामला: छात्र की सीनियर्स ने बेल्ट से की पिटाई, हॉस्टल के कमरे में हुई पूरी वारदात; आरोपी गिरफ्तार - Ragging case in Solan

Ragging case in Solan: सोलन जिले में एक निजी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. हॉस्टल के कमरे में यह पूरी घटना हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

निजी यूनिवर्सिटी में छात्र से की गई मारपीट
निजी यूनिवर्सिटी में छात्र से की गई मारपीट (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 9:23 PM IST

सोलन: कंडाघाट की एक निजी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे एक छात्र ने कुछ सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत कंडाघाट पुलिस थाने में दी है.

जानकारी के अनुसार, निजी यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने कंडाघाट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दो दिन पहले फाइनल ईयर के कुछ छात्रों ने रैगिंग की. वह अपने हॉस्टल के कमरे में था जहां से उसे ले जाकर आरोपियों ने दूसरे कमरे में जबरदस्ती ले गया और वहां पर उसके साथ मारपीट की गई.

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया सीनियर्स उसे कई दिन से तंग कर रहे थे और दो दिन पहले वे उसे जबरदस्ती अपने कमरे में ले गए. कमरे में मारपीट के दौरान उसे चोटें भी आई हैं. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे आरोपियों ने मारपीट करते हुए शराब पीने के लिए बोला और मना किया करने पर लात-घूसों और बेल्ट के साथ उसकी पिटाई की.

मामले में बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी बुलाई गई थी, लेकिन इसमें सीनियर छात्र नहीं पहुंचे थे. पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर रैगिंग मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए कहा बिलासपुर निवासी एक छात्र ने पुलिस को रैगिंग की शिकायत दी थी और उसके साथ तीन आरोपियों द्वारा मारपीट की बात कही थी. फिलहाल पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:3 भाइयों का स्लेटपोश मकान जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details