रायबरेली : जिला अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने से मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढ़ गईं. गैस का रिसाव होने की जानकारी होते ही मरीज और तीमारदारों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे और अपना सामान समेटने लगे. हालांकि सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित एक्शन लेते हुए लीक सिलेंडर हटवाया और मरीजों को व्यवस्थित किया. इसके बाद मरीजों व तीमारदारों ने राहत की सांस ली.
मामला राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का है. शुक्रवार को यहां सामान्य रूप से गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था, तभी अचानक वहां लगे ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस निकलने की तेज आवाज गूंजने लगी. साथ ही गैस की दुर्गंध पूरे वार्ड में फैल गई. यह स्थिति देख मरीज और तीमारदार हड़बड़ा गए.
अनहोनी की आशंका से तीमारदार अपने मरीजों को बेड समेत लेकर वार्ड के बाहर निकलने लगे. वहीं सिलिंडर लीक की सूचना से अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल एक्शन लेते हुए लीक सिलेंडर हटवाया और नया सिलेंडर लगाकर स्थिति संभाली. इसके बाद सिलेंडर बदले जाने के बाद मरीज और तीमारदारों ने राहत की सांस ली.