रायबरेली : डलमऊ कस्बे के श्मशान घाट के पास स्थित कान्हा गौशाला में क्षमता से अधिक बन्द बेजुबान गोवंश का मामला सामने आने के बाद किसान नेता द्वारा मंगलवार देर रात गौशाला के बाहर धरना दिया. इसके बाद किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि चारा पानी और रहने की समुचित व्यवस्था तथा घायल बेजुबानों का उपचार न होने के चलते प्रतिदिन मौत के घाट उतर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली की गौशाला के अंदर 9 गोवंश मृत हो गए हैं. जिसके बाद पता चला कि उनमें से 5 गोवंश की मौत अधिकारियों द्वारा दिखाई गई है. इसके बाद हम यहाँ आज धरने पर हैं. जब तक व्यवस्था सुधारी नहीं जाएगी हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीएम व पशु चिकित्सक के साथ टीम पहुंच गई और घायल गोवंश के उपचार में जुट गए. वहीं कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय नोडल अधिकारी, उपजिला अधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते हुए मौजूद पशु चिकित्सा से घायल के उपचार की पंजिका मांगी गई.