उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेलने गए मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत, नानी की यहां रहकर कर रहा था पढ़ाई - RAE BARELI ROAD ACCIDENT

सीमेंट की दुकान पर खड़ा था ट्रैक्टर, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

Etv Bharat
मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 11:58 AM IST

रायबरेली:जिले में मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंद पुर में अपने नाना नानी के यहां रहने वाला एक नाबालिक बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद स्थानिय लोगों ने घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है.

घटनाक्रम के अनुसार 4 साल का विराज सोनकर की ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से मौत हो गई. विराज सोनकर पुत्र टोनी सोनकर निवासी लखनऊ अपने नाना के साथ यहां देवानंदपुर में रहकर पढ़ाई करता था. देर शाम देवानंदपुर में आरएन ट्रेडर्स नाम की सरिया सीमेंट की दुकान पर एक ट्रैक्टर खड़ा था. जिसे ड्राइवर फूलचंद निवासी लोहारिया बिना बताए कहीं ले जा रहा था. तभी ट्रैक्टर के नीचे विराट सोनकर आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

इसे भी पढ़े-कौशांबी में तेज रफ्तार बाइक नहर में पलटी; तीन की दर्दनाक मौत, किशोरी की हालत नाजुक


इस मामले में मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया, कि 4 साल के विराज सोनकर के ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से मौत हो गई. जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ड्राइवर फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-कानपुर में हाईवे पर ट्रक ने कार में मारी टक्कर, सीएस-बीटेक के 4 स्टूडेंट समेत 5 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details