रायबरेली : बछरावां रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक महिला पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हो गई. बताया गया कि महिला अपनी ट्रेन से विपरीत दिशा में उतर रही थी. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन आती देख वह नियंत्रण खो बैठी और गिरकर घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.
थाना अध्यक्ष जीआरपी के अनुसार महिला की पहचान रामदेई (40) पत्नी राजकुमार के रूप में हुई है. रामदेई बछरावां रेलवे स्टेशन पर रुक रही पैसेंजर ट्रेन से विपरीत दिशा में उतर रही थी. इसी दौरान दूसरी लाइन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन तेजी से आ रही थी. ट्रेन आती देख रामदेई बेसुध हो गई और अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.