उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में ट्रेन से उतरते समय महिला हुई हादसे की शिकार, गंभीर रूप से घायल - Woman injured after falling train - WOMAN INJURED AFTER FALLING TRAIN

रायबरेली के बछरावां में गुरुवार का एक महिला पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हो गई. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. Woman Injured After Falling Train

बछरावां रेलवे स्टेशन
बछरावां रेलवे स्टेशन (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 1:18 PM IST

रायबरेली : बछरावां रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक महिला पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हो गई. बताया गया कि महिला अपनी ट्रेन से विपरीत दिशा में उतर रही थी. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन आती देख वह नियंत्रण खो बैठी और गिरकर घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.

थाना अध्यक्ष जीआरपी के अनुसार महिला की पहचान रामदेई (40) पत्नी राजकुमार के रूप में हुई है. रामदेई बछरावां रेलवे स्टेशन पर रुक रही पैसेंजर ट्रेन से विपरीत दिशा में उतर रही थी. इसी दौरान दूसरी लाइन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन तेजी से आ रही थी. ट्रेन आती देख रामदेई बेसुध हो गई और अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

थाना अध्यक्ष जीआरपी के मुताबिक सूचना मिलने पर मुसाफिरों की मदद से महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया है. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. महिला का परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर इलाज की जिम्मेदारी संभाल ली है.

यह भी पढ़ें : Firozabad News : पत्नी के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था भट्टा मजदूर, पल भर में चली गई जान

यह भी पढ़ें : हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ते समय वृद्ध यात्री का पैर फिसला, ट्रेन से कटकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details