रायबरेली : गुरबख्सगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से ग्रामीण परेशान हैं. पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में ग्रामीण खुद ही रतजगा करके पहरा दे रहे हैं. बीते दिनों ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को गांव में घुसने के दौरान पकड़ कर पुलिस के हवाल किया था. अब मंगलवार रात तीन संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने पहले संदिग्धों की पिटाई. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना गुरुबख्सगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव की है. रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने तीन संबंधित लोगों को मोटरसाइकिल से जाते हुए रोका. पूछताछ में युवक सही जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें चोर होने के शक में बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.