मोतिहारी :लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ठोक बजाकर प्रत्याशी का चयन करने में लगी है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही दूसरी और तीसरी लिस्ट भी भाजपा जारी करेगी. इन सबके बीच स्थानीय भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या कोई कार्यकर्ता लड़े. परन्तु पूरी लड़ाई मैं स्वयं लड़ूंगा.
'मोतिहारी में हमेशा BJP की उम्मीदवारी होती है' :स्थानीय भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत साफ है. मोतिहारी से हमेशा भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ी है. इस बार भी भाजपा चुनाव लड़ेगी. प्रत्याशी कौन होगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन उस प्रत्याशी को जिताने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत मैं करुंगा.
''पार्टी की तरफ से मैं लड़ूं या कोई दूसरा कोई कार्यकर्ता लड़े. लेकिन मोतिहारी में चुनाव मैं स्वयं लडूंगा. मैं लड़ाई लड़ता भी हूं. विधायकों की भी लड़ाई लड़ता हूं. अगर एमपी में भी कोई आया तो मैं लड़ाई लड़ूंगा. यह पार्टी निर्णय करेगी कि चुनाव कौन लड़ेगा.''-राधा मोहन सिंह, बीजेपी सांसद