छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी के निर्माणाधीन अस्पताल की गुणवत्ता पर उठे सवाल, बारिश में तालाब बना परिसर - Quality of hospital - QUALITY OF HOSPITAL

Quality of hospital मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के चिरमिरी बड़ा बाजार में बन रहा सरकारी अस्पताल अपनी गुणवत्ता की गवाही खुद दे रहा है.अस्पताल परिसर बारिश के दिनों में तालाब बन चुका है.

Quality of hospital
निर्माणाधीन अस्पताल की गुणवत्ता पर उठे सवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 6:25 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के चिरमिरी बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बना रहे करीब 1 करोड़ 68 लाख के अस्पताल की पोल खुल गई है. बारिश के दौरान अस्पताल परिसर तालाब बना हुआ है.अस्पताल की हर दीवार से पानी रिस रहा है. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि दो मंजिला इस अस्पताल का निरीक्षण सीजीएमएससी के अभियंता ने समय-समय पर किया है.लेकिन निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं भी घटिया निर्माण नहीं दिखा.

इंजीनियर के साथ हुआ निरीक्षण :सीजीएमएससी के इंजीनियर धनीराम यादव के साथ जब अस्पताल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि इसके निर्माण में घटिया क्वॉलिटी का मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है.छत की हालत ऐसी है कि थोड़ा भी कूदने पर वो हिलने लगता है.इस बारे में जब इंजीनियर से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया.

घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार से होगी वसूली :वहीं इस पूरे मसले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि यदि इस प्रकार का घटिया निर्माण यदि पाया जाता है तो ठेकेदार से वसूली की जाएगी.

चिरमिरी के निर्माणाधीन अस्पताल की गुणवत्ता पर उठे सवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''अस्पताल परिसर का मुआयना किया गया है.वहां पर सीपेज की दिक्कत है.अभी निर्माण कार्य चल रहा है.किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार से वसूली की जाएगी ''श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

आपको बता दें कि जहां एक ओर सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए करोड़ों रुपए अस्पताल के लिए खर्च कर रही है.वहीं दूसरी ओर अफसरों की लापरवाही के कारण जनता के लिए बनने वाले अस्पताल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इस अस्पताल की हालत वक्त रहते सुधरती है या बिगड़ती है.

चिरमिरी टू दुर्ग नागपुर अब नहीं दूर, रेलमंत्री से श्यामबिहारी की मांग, दो ट्रेनों का हो विस्तार

पानी के बीच बच्चों की पढ़ाई, हादसे को दावत दे रहा भवन, अब तक कहीं नहीं हुई सुनवाई
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र बना ठगी का शिकार, फॉरेस्टर का आरोपों से इंकार - Fraud with Baiga family

ABOUT THE AUTHOR

...view details