नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने द्वारका में रैली के दौरान पहली ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, लेकिन कैबिनेट में प्रस्ताव नहीं पास हुआ. आतिशी ने सवाल किया कि क्या दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस वादे को पूरा करेंगी या फिर पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वादे को जुमला साबित करेंगी. इस दौरान उन्होंने पोस्टर भी जारी किया कि 2500 रुपये कब मिलेंगे.
कैबिनेट की पहली बैठक में नहीं हुआ ऐलानःदिल्ली में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट के साथ शपथ ली और उसी दिन शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक भी आयोजित की. लेकिन इस बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपए देने का प्रस्ताव पास नहीं हुआ. आतिशी ने इसे भाजपा का वादा खिलाफी करार दिया और कहा कि मोदी सरकार की ‘गारंटी’ सिर्फ एक जुमला साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद मंच से कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जाएगी, लेकिन रेखा गुप्ता ने पहली ही बैठक में मोदी जी को झूठा साबित कर दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि अब दिल्ली की महिलाओं को उनका वादा किया गया पैसा कब मिलेगा.
क्या 8 मार्च तक महिलाओं को मिलेगा पैसाःआतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं से अपील की थी कि वे अपने बैंक खातों को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें, ताकि भाजपा सरकार बनने के बाद उनके खाते में पैसे आने का मैसेज आ सके. लेकिन अब जब भाजपा की सरकार बन चुकी है. आतिशी ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 8 मार्च तक सभी महिलाओं के खातों में पैसा पहुंच जाएगा. अब सवाल यह है कि क्या रेखा गुप्ता फिर से मोदी को झूठा साबित करेंगी या फिर 8 मार्च को सभी महिलाओं को यह राशि मिलेगी?"