दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लिफ्ट मामले में कार्रवाई पर सवाल, दो घंटे लिफ्ट में फंसी रही थीं महिला अधिकारी - New Delhi Railway Station Lift

New Delhi Railway Station Lift: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में बीते दिनों एक महिला ऑफिसर के फंसने की घटना घटी. जिसके बाद अब रेलवे प्रशासन की कार्रवाई सवालों के घेरे में है, प्रशासन की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का दावा किया जा रहा है. जबकि मामले की गंभीरता के मद्देनजर एक्शन स्वरूप सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी.

लिफ्ट में दो घंटे तक फंसी रही महिला
लिफ्ट में दो घंटे तक फंसी रही महिला (Source: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 11:06 AM IST

नई दिल्लीःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला अधिकारी दो घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं, मामले का खुलासा हुआ तो अफरा तफरी मची. आनन फानन में उच्च अधिकारियों की टीम ने जांच का दावा किया लेकिन खबर ये आ रही है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिफ्ट इंचार्ज उर्बेश कुमार पर महज अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी कहकर मामले में खानापूर्ति कर दी गई.

वहीं, लिफ्ट में फंसने वाली टिकट बुकिंग इंचार्ज रीता रानी की तबीयत अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. ऐसे में वह ड्यूटी पर आने में असमर्थ हैं. दूसरी ओर लिफ्ट के मेंटेनेंस का लगातार काम चल रहा है.

ये घटना बीते रविवार को घटी थी जब टिकट बुकिंग इंचार्ज रीता रानी लिफ्ट में करीब एक घंटे तक फंसी रहीं . मामले में डीआरएम ने जांच कमेटी बनाई. जांच कमेटी में स्टेशन डायरेक्टर, रेलवे के विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी समेत अन्य अधिकारी हैं. जानकारी के मुताबिक जांच में लिफ्ट इंचार्ज की लापरवाही निकलकर सामने आई. वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी अजय जे माइकल ने बताया कि लिफ्ट इंचार्ज उर्बेश कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इसके अतिरिक्त लिफ्ट की नियमित जांच हो रही है. जो भी खामियां हैं. उन्हें दूर किया जा रहा है.

गौरतलब है कि रेलवे के विद्युत विभाग की यह दूसरी बड़ी लापरवाही थी. लिफ्ट में महिला अधिकारी की जान भी जा सकती थी. इससे पहले बीते वर्ष नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में रेलवे के विद्युत विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था.

क्या है पूरा मामला?
रविवार(26 मई) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग इंचार्ज रीता रानी पहली मंजिल पर अपने ऑफिस से टिकट रोल देने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर गईं थी. उन्होंने अपना मोबाइल अपनी सीट पर ही छोड़ दिया था. ऊपर जाने के लिए वह लिफ्ट में गईं. लिफ्ट बीच में ही फंस गई. भीषण गर्मी के बीच 1 घंटे 45 मिनट तक रीता रानी लिफ्ट का अलार्म बजाती रहीं. वो रोती बिलखती, चीखती चिल्लाती रहीं लेकिन किसी ने अलार्म की आवाज नहीं सुनी. किसी व्यक्ति ने बार बार अलार्म बजने पर गौर किया और इसकी जानकारी रेलवे स्टाफ को दी. मौके पर पहुंची मेंटेनेंस की टीम ने 15 मिनट में रेस्क्यू कर रीता रानी को बाहर निकाला था. तब तक उनकी हालत अत्यंत गंभीर हो गई थी. वह बेहोशी की हालत में पहुंच गईं थी. उनके परिजन उन्हें घर ले गए. जब रीता रानी लिफ्ट में फंसी थी तो रेलवे के अधिकारी व स्टाफ उन्हें ढूंढ रहे थे कि अचानक रीता रानी कहां गायब हो गईं. फिलहाल अभी तक रीता रानी की तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रीता अभी ड्यूटी पर आने में असमर्थ हैं.

ये भी पढ़ें-भीषण गर्मी के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए मारामारी, एक ही टंकी पर लगी भीड़

ये भी पढ़ें- महिलाकर्मी के लिफ्ट में फंसने का मामला: घटना के बाद जागे अधिकारी, लिफ्ट के अलार्म को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details