वाराणसी:नगर निगम वाराणसी की तरफ से अब आपके ऑनलाइन पेमेंट सुविधा को इंक्रीज करने का काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस पूरी सुविधा को डिजिटल तरीके से और भी आसान बनाने का काम किया जा रहा है. इस क्रम में आज भवनों में क्यू आर कोड लगाने की प्रकिया की शुरूआत करा दी गई है. रविवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अस्सी क्षेत्र में स्थित भवन स्वामी के घर जाकर क्यूआर कोड को चस्पा कराते हुए इस अभियान की शुरूआत की.
अस्सी क्षेत्र में स्थित भवन संख्या बी0 1/3-सी राजा चंद्र भूषण शाह के पुत्र के द्वारा यूपीआई के मध्यम से अपने भवन का सफलता पूर्वक गृहकर जमा किया गया. जमा करने के पश्चात भवन स्वामी के व्हाटसेप और ईमेल पर जमा करने की रसीद प्राप्त हो गई, जिससे वह काफी खुश दिखे. क्यूआर कोड लगाने की प्रक्रिया प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारंभ की गई है, इसके बाद नगर के सभी लगभग दो लाख पच्चीस हजार भवनों में क्यू आर कोड लगाया जाएगा.