दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो ऐप पर उपलब्ध कराए जाएंगे क्यूआर कोड आधारित व्यापार मेला टिकट, जानें कितनी होगी कीमत - INDIA INTERNATIONAL TRADE FAIR

-डीएमआरसी ऐप से बुक किया जा सकेगा ट्रेड फेयर का टिकट. -500 रुपये से 40 तक का होगा टिकट.

दिल्ली मेट्रो ऐप पर मिलेगा भारत अंतराराष्ट्रीय व्यापार मेले का टिकट
दिल्ली मेट्रो ऐप पर मिलेगा भारत अंतराराष्ट्रीय व्यापार मेले का टिकट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 8:56 PM IST

नई दिल्ली:भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक भारत अंतराराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का आयोजन किया जा रहा है. यहां आने वालों को किसी तरह की असुविधा न हो इस बाबत दिल्ली मेट्रो ने आसान टिकट सुविधा उपलध करने की बात कही है. दिल्ली मेट्रो इस बार क्यूआर कोड आधारित व्यापार मेला टिकट उपलब्ध कराएगी. यह क्यूआई कोड डीएमआरसी और भारत मंडपम के आधिकारिक ऐप से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने शुक्रवार को इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति दिल्ली मेट्रो ऐप-डीएमआरसी दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 और भारत मंडपम ऐप के माध्यम से आईआईटीएफ के लिए ऑनलाइन क्यूआर टिकट खरीद सकता है. साथ ही 14 नवंबर से भी www.itpo.autope.in से भी बुक किए जा सकते हैं.

एक दिन में 10 टिकट:जानकारी के मुताबिक, डीएमआरसी की दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप और भारत मंडपम ऐप से एक व्यक्ति एक दिन में 10 टिकट खरीद सकता है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के अन्य 55 मेट्रो स्टेशनों पर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर के टिकट बेचेंगे जाएंगे. दिल्ली मेट्रो के 55 मेट्रो स्टेशनों पर ग्राहक सेवा/विशेष टिकट काउंटरों से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट खरीदे जा सकते हैं. बता दें की प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर व्यापार मेले के टिकट नहीं मिलेंगे.

रेड लाइन के रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

ब्लू लाइन के सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर भी ये टिकट्स मिलेंगे.

ग्रीन लाइन के ब्रिगेडियर होशियार सिंह पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

वॉयलेट लाइन के कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आई.टी.ओ., लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

पिंक लाइन के सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम, शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम, मुनिरका, हौज खास और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

ग्रे लाइनके द्वारका-ढांसा बस स्टैंड, ढांसा बस स्टैंड, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, (नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25) द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

इतना होगा टिकट का दाम

बिजनेस विजिटर टिकट

1. रु. 500/- व्यावसायिक दिन, वयस्क (14 से 18 नवंबर)

2. रु. 200/- बच्चों के लिए (15 से 17 नवंबर)

3. रु. 150/- बच्चों के लिए (14 और 18 नवंबर)

जनरल पब्लिक डेज

1. रु. 80/- सप्ताह के दिन वयस्क (19 से 22 नवंबर)

2. रु. 40/- बच्चों के लिए (25 से 27 नवंबर)

सप्ताहांत/छुट्टियों के दिन (24 और 25 नवंबर)

1. रु. 150/- वयस्क

2. रु. 60/- बच्चों के लिए

इतना ही नहीं, उपरोक्त ऐप से मेला घूमने आने वाले लोग 8-सीटर गोल्फ कार्ट (ड्राइवर के साथ) भी भी बुक कर सकते हैं. यह सुविधा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मिलेगी.

यह भी पढ़ें-हिहिहिहि करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो',....स्वाति मालीवाल ने CM आतिशी पर कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details