नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा हमीरपुर गांव के जंगल में अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निकालने की कोशिश की, जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू कर बचा लिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने अजगर को वहां से पकड़कर ले गई. नीलगाय के बच्चे को अजगर के निगलते हुए वीडियो भी सामने आया है.
नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था अजगर: मंगलवार सुबह जारचा थाना क्षेत्र की एनटीपीसी चौकी के गांव ऊंचा अमीरपुर में कुछ ग्रामीण खेतों पर घूमने गए थे. तभी ग्रामीणों ने देखा कि एक काफी लंबे अजगर नीलगाय के छोटे बच्चे को अपने मुंह में जकड़कर निगलने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई. गांव के लोग मौके पर पहुंच कर अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू की.
नीलगाय के बच्चे को बचाने की कोशिश: ऊंचा हमीरपुर गांव निवासी योगेंद्र ने बताया कि अजगर के मुंह से नीलगाय के बच्चे को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन अजगर ने नीलगाय के बच्चे को नहीं छोड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर एक तरफ से अजगर को और दूसरी तरफ से नीलगाय के बच्चे को खींचने का प्रयास किया. अजगर लगभग 10 फीट से ज्यादा लंबा था. काफी देर की मेहनत के बाद अजगर ने नीलगाय के बच्चे को छोड़कर जंगल की तरह भागने लगा. इस दौरान नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई.