बांकाःबिहार में आए दिन जंगली जानवर का रेस्क्यू होते रहता है. खासकर ठंड के मौसम में जानवर धूप सेकने के लिए बाहर निकलते हैं. गुरुवार को बांका में भी एक 10 फीट का अजगर का रेस्क्यू किया गया. अजगर का वजन 20 किलो बताया जा रहा है. अजगर मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
बांका में अजगर मिलने से हड़कंपः दरअसल, घटना जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कटहरा गांव का बताया जा रहा है. गुरुवार को गांव के पास में किसान धान की कटाई कर रहे थे. इस दौरान खेत में किसानों को अजीबोगरीब आवाज सुनाई दी. गौर से सुना तो फुफकारने की आवाज आयी. फुफकार की आवाज सुनते ही किसान समझ गए कि खेत में सांप है लेकिन ये नहीं पता था कि इतना बड़ा अजगर होगा.
अजगर देख उड़े होशः किसान लाठी डंडे लेकर पहुंचे तो देखते ही होश उड़ गए. एक भारी भरकम अजगर खेत में धूप का मचा ले रहा था. 10 फीट लंबा और 20 किलो वजन का अजगर देख लोगों के होश उड़ गए. धान की कटाई कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई. हल्ला होने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. आसपास के किसान भी पहुंच गए. हालांकि किसी ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया.