हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने दीपेंद्र हुड्डा को दी नसीहत, बोले- भाजपा की नहीं, खुद की पार्टी की करें चिंता - RANBIR GANGWA IN JHAJJAR

झज्जर पहुंचे पीडब्ल्यूडी एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को नसीहत दी है.

PWD Minister Ranbir Gangwa reached Jhajjar
झज्जर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 6:04 PM IST

झज्जर: झज्जर के एक कार्यक्रम में पहुचे पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा का भाजपा कार्यकर्ता और प्रजापत समाज की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया. दरअसल, शहर के छावनी मोहल्ले में प्रजापत समाज द्वारा सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

युवाओं को किया सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान मंत्री रणबीर गंगवा ने बिना पर्ची बिना खर्ची के अपनी मेहनत से सरकारी नौकरी पाने वाली युवाओं को सम्मानित किया. इस मौके पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापत समाज के लोगों ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है, जिन्होंने बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और आरक्षण देकर चुनाव में भागीदारी करने का मौका दिया है.

झज्जर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा (Etv Bharat)

हुड्डा के बयान पर किया पलटवार : परिवहन मंत्री अनिल विज के बयानों का कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा समर्थन किए जाने और भाजपा पर तंज कसने के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने हुड्डा को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा अपनी कांग्रेस पार्टी की चिंता करें और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता है. इस मौके पर झज्जर जिले के तमाम भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details