लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह हिमाचल की पहाड़ियां सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. जहां बर्फबारी के बीच नये साल का जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर सड़कों पर कई फीट तक जमी बर्फ की वजह से गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो रही है. जिससे पर्यटकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों लाहौल स्पीति में बर्फबारी की वजह लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में अब सड़कों पर जमी हुई बर्फ को हटाने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार को भी लोक निर्माण विभाग की मशीनरी जगह-जगह पर सड़कों से बर्फ हटाती हुई नजर आई. इसके अलावा घाटी में बीएसएनल का नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है. बीएसएनएल के कर्मचारी भी मोबाइल सेवा को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. स्थानीय विधायक अनुराधा राणा इन कार्यों का जायजा ले रही हैं.