हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल में PWD सड़कों से बर्फ हटाने ने जुटा, मोबाइल का नेटवर्क किया जा रहा ठीक, बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशानी - LAHAUL SPITI SNOWFALL

लाहौल स्पीति में स्नोफॉल की वजह से सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमी है. लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा है.

लाहौल में बर्फबारी से बढ़ी परेशानी
लाहौल में बर्फबारी से बढ़ी परेशानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:15 PM IST

लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह हिमाचल की पहाड़ियां सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. जहां बर्फबारी के बीच नये साल का जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर सड़कों पर कई फीट तक जमी बर्फ की वजह से गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो रही है. जिससे पर्यटकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों लाहौल स्पीति में बर्फबारी की वजह लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में अब सड़कों पर जमी हुई बर्फ को हटाने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार को भी लोक निर्माण विभाग की मशीनरी जगह-जगह पर सड़कों से बर्फ हटाती हुई नजर आई. इसके अलावा घाटी में बीएसएनल का नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है. बीएसएनएल के कर्मचारी भी मोबाइल सेवा को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. स्थानीय विधायक अनुराधा राणा इन कार्यों का जायजा ले रही हैं.

बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में सड़कें बर्फ के कारण बंद हो गई, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. हालांकि, मौसम साफ होने के बाद सबसे पहले केलांग से अटल टनल तक सड़क मार्ग को बहाल किया गया और उसके बाद यहां पर फंसे हुए 200 पर्यटक वाहनों को भी मनाली की ओर रवाना किया गया. अब इसके बाद घाटी के भीतरी ग्रामीण इलाकों से भी बर्फ हटाने में विभाग ने काम शुरू कर दिया है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को वाहनों की आवाजाही की सुविधा मिल सके.

लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई थी, जिन्हें अब खोला जा रहा है. इसके अलावा बीएसएनएल के नेटवर्क को भी बेहतर किया जा रहा है। ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:नए साल के पहले हफ्ते में बदलेगा हिमाचल का मौसम, यहां जानें कब होगी बर्फबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details