पूर्णिया:सांसद पप्पू यादव को धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से पूर्णिया सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को 24 घंटे की मोहलत दी है.
फिर मिली पप्पू यादव को धमकी:पप्पू यादव को धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा गया है. धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि 24 घंटे में तुम्हारी मर्डर कर देंगे. हमारी मुकम्मल तैयारी है. हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास हैं.
पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी (ETV Bharat) पढ़ें-पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन
'आखिरी दिन के मजे कर लो': धमकी में आगे कहा गया है कि तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें बचा नहीं पाएंगे. हमारी टीम की तरफ से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हैप्पी बर्थडे, अपने आखिरी दिन के मजे कर लो. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को जिस नंबर से धमकी मिली है वो पाकिस्तान का नंबर है.
धमाके का वीडियो भी भेजा: धमकी देने वाले ने सात सेकेंड का एक धमाके से जुड़ा वीडियो भी पप्पू यादव के मोबाइल पर भेजा है. इस धमकी भरे मैसेज के बाद पूर्णिया सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
धमकी में 24 घंटे की मोहलत (ETV Bharat) पढ़ें-बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर में चल रहे हैं पप्पू यादव, खासियत और कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे
बढ़ायी गई पप्पू यादव की सुरक्षा: बता दें कि फिलहाल पप्पू यादव पूर्णिया में हैं. सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी आवास के अंदर जाने की अनुमति है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं. धमकी देने वाले ने कहा कि आज रात दो बार बचे हो.
पढ़ें-'मुझे मेंटल टॉर्चर किया जा रहा..' फिर से धमकी मिलने पर बोले पप्पू यादव- 'मेरे नाम की सुपारी..'
"मैं देश और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर बार मरने को तैयार हूं. देश को बांटने वाली ताकतों से लोकतंत्र को बचाने से किसी भी कीमत पर डरने वाला नहीं हूं. मैं लड़ने वाला और मरने वाला हूं."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट:बता दें कि सांसद को बार-बार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसको देखते हुए उनके एक दोस्त ने उन्हें 2.4 करोड़ की बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है. हालांकि इसके ठीक अगले दिन 28 नवंबर को उन्हें धमकी मिली थी. पाकिस्तान से आए धमकी से भरे ऑडियो कॉल में पांच करोड़ की डिमांड की गई थी.
कई बार मिल चुकी है धमकी: पप्पू यादव को अबतक कई बार धमकी मिल चुकी है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि इस तरह से धमकी देकर उनको मानसिक रूप से तंग किया जा रहा है. 28 अक्टूबर से लेकर आजतक पप्पू यादव को कई बार धमकी मिल चुकी है.
पढ़ें-'रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया