पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुरूवार सुबह देखते ही देखते एक ऑटो पार्ट्स की दुकान आग की चपेट में आ गई. इस अगलगी पर काबी पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
पूर्णिया में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग देर रात लगी भीषण आग: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के आर एन साव चौक स्थित शिव शक्ति ऑटो मोटर्स पार्ट्स की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तब जाकर लगभग सुबह के 8:00 बजे आग पर काबू पाया गया.
"देर रात पड़ोसी दुकानदार ने जानकारी दी कि गोदाम में आग लग गई है. इसके बाद हमने घटना की जानकारी अग्निशमन की टीम को दी. घटनास्थल पहुंचते ही अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने में लग गई. लगभग 8 से 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया." - उज्वल पंसारी, पीड़ित दुकानदार
पूर्णिया में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग "किसी व्यक्ति ने मुझे फोन कर जानकारी दी कि मेरे दुकान के पास आग लग गई है. ऐसे में जब मैं अपने दुकान के पास पहुंचे तो देखा की उज्जवल पंसारी के गोदाम में आग लगी हुई है. इसके बाद फोन कर उज्जवल को इसकी जानकारी दी. इस अगलगी में उसे करोड़ों का नुकसान हुआ है." - मोहम्मद शहजाद, पड़ोसी दुकानदार
परिवार पर आर्थिक संकट:वहीं उज्जवल के भाई राजेश ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग की चपेट में आने से उनका परिवार पर्स से अर्श पर आ गया है. परिवार पर आर्थिक संकट की स्थिति उतपन्न हो गई है.
पूर्णिया में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग चार गाड़ियों से पहुंची टीम: इधर, अग्निशामक की टीम के रजनीकांत ने बताया कि लगभग 11:30 बजे फोन से जानकारी मिली कि आर एन साव चौक के समीप ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद तीन बड़ी गाड़ी एवं एक छोटी गाड़ी के साथ में हम सभी घटनास्थल पर पहुंचे. 8 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़े- बोधगया में पेंट और प्लाई की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख