नई दिल्ली: दिल्ली के पंजाबी बाग रिंग रोड से राजा गार्डन की तरफ आने वाली सड़क आज से 1 महीने तक बंद रहेगा. दरअसल भारत दर्शन पार्क के पास लोगों के सुविधाओं के लिए अंडरपास बनाने का काम शुरू हो रहा है. इस वजह से सड़क को अगले एक महीने तक बंद किया गया है. इसके कारण एक महीने तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रिंग रोड राजा गार्डन पर आधा किलोमीटर के हिस्से में तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किया था. उसके बाद लोगों के लिए यह राहत भरी खबर थी, लेकिन अब इसी रोड के अगले हिस्से में पंजाबी बाग रिंग रोड पर अंडरपास बनने के चलते एक तरफ के हिस्से को बंद कर दिया गया है, जो अगले एक महीने तक बंद ही रहेगा.
मिली जानकारी के अनुसार रिंग रोड जो आजादपुर से धौला कुआं की तरफ आ रही है उस हिस्से को बंद किया गया है. जिससे सुबह और शाम के वक्त ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. इस अंडरपास का निर्माण लोगों के सुविधाओं के लिए भारत दर्शन पार्क के पास किया जा रहा है. इसी वजह से सड़क के इस हिस्से को बंद किया गया है. दरअसल, रिंग रोड के साथ-साथ मोती नगर से पंजाबी बाग की तरफ जो सड़क मुड़ती है उस सड़क का निर्माण कार्य पूरे होने तक बंद किया गया है और इस रास्ते पर एक महीने तक डायवर्जन रहेगा. रिंग रोड पर गाड़ियों की आवाजाही 24 घंटे रहती है खास तौर पर सुबह और शाम के वक्त. इस सड़क के बंद किए जाने और डायवर्जन के बाद कर्मपुरा फ्लाईओवर से मोती नगर रिंग रोड और पंजाबी बाग में यातायात का दबाव अधिक रहने की संभावना है.