नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी के लिए सबसे बड़ा संकट प्रचार का है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी चुनाव प्रचार में उतरीं हुईं हैं तो अब केजरीवाल की कमी को पूरा करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के दंगल में उतरने को तैयार है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनाव प्रचार करेंगे. ये पहला मौका होगा जब दिल्ली में वो आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और लोगों से वोट देने के अपील करेंगे. इससे पहले दिल्ली में जब भी वो आए हैं तब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ही मंच शेयर करते रहे हैं. लेकिन दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनकी जमानत को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में दिल्ली की अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने रहे प्रत्याशियों के समर्थन में भगवंत मान चुनाव प्रचार करेंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 मई को दिल्ली में होंगे, भगवंत मान का रोड शो पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में होगा. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सहीराम पहलवान के लिए भगवंत मान वोट मांगेंगे.
बीती 4 मई को आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 नेताओं के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें पहले की तरह पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन का नाम शामिल है. यह तीनों नेता दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.