हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा को डबल इंजन की नहीं, बल्कि नए इंजन की जरूरत", नारायणगढ़ में भगवंत मान की दहाड़ - Bhagwant Mann in Naraingarh Ambala - BHAGWANT MANN IN NARAINGARH AMBALA

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann Targeted Bjp in Naraingarh Ambala : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में आप की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा को विकास के लिए डबल इंजन की नहीं, बल्कि नए इंजन की जरूरत है.

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann addressed a AAP public meeting at Naraingarh in Ambala Haryana targeted Bjp
"हरियाणा को डबल इंजन की नहीं, बल्कि नए इंजन की जरूरत" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 10:24 PM IST

अंबाला :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में आप की जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा को किसी डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन की जरूरत है.

"डबल इंजन नहीं, नए इंजन की जरूरत" :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के लोगों से आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकसर केंद्र और राज्य में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार लाने की बातें करती रहती है. लेकिन सच्चाई ये है कि हरियाणा के लोगों को किसी डबल इंजन की नहीं बल्कि राज्य में विकास के लिए नए इंजन की जरूरत है. अंबाला जिले के नारायणगढ़ में "बदलाव जनसभा" में भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोगों ने कांग्रेस, भाजपा और आईएनएलडी को बार-बार मौका दिया है. लेकिन इसके बावजूद हरियाणा की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है.

मुफ्त बिजली देने का वादा :भगवंत मान ने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब को प्रगति के लिए एक नया रास्ता और एक नया इंजन मिला है. इसी तरह हरियाणा को भी एक नए इंजन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा से लगते दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है जो लोगों को मुफ्त बिजली दे रही है. इसके अलावा वहां शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति बेहतर हुई है. मान ने दावा किया कि पंजाब के उद्योगों को सबसे सस्ती बिजली दी जा रही है. वहीं राज्य के 90 प्रतिशत घरों को पिछले दो वर्षों से शून्य बिजली बिल मिल रहा है. उन्होंने कहा दिल्ली में भी मुफ्त बिजली दी जा रही है. हरियाणा में भी मुफ्त में बिजली दी जा सकती है. क्या कोई दूसरी पार्टी स्कूल, अस्पताल बनाने और मुफ्त बिजली देने का वादा करती है ? कोई भी पार्टी आपके घर तक राशन पहुंचाने का वादा नहीं करती. सिर्फ आम आदमी पार्टी ही लोगों के बारे में सोचती है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"केजरीवाल शेर हैं, मोदी के सामने झुकेंगे नहीं", सुनीता केजरीवाल की जाटलैंड में हुंकार

ये भी पढ़ें :JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री

ये भी पढ़ें :हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details