मेरठ: इन्विटेशन कार्ड्स डिजाइनिंग में देश और दुनिया में अपना मुकाम बनाने वाले मेरठ के पुनीत गुप्ता को बीते दिनों दुबई में आइफा अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड शाहरुख खान और करण जौहर ने भव्य मंच पर प्रदान किया था. मेरठ के इस छोरे ने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश और विदेश के कई चर्चित हस्तियों के लिए खूबसूरत कार्ड्स बनाकर यह मुकाम हासिल किया है.
आइफा अवार्ड लेकर मेरठ पहुंचे पुनीत गुप्ता ने अपने संघर्षों की कहानी सुनाते हुए कहा कि, करीब 15 साल पहले उन्होंने निर्णय लिया था कि कुछ अलग करना है, उसके बाद बस मेहनत ही करते रहे. पुनीत बताते हैं कि निफ्ट दिल्ली से उन्होंने पढ़ाई की, उसके बाद शुरुआत में कुछ इंटरनेशनल एग्जीबिशन से जुड़कर काम किया. शुरुआत में ही स्वीडन, दुबई, लंदन, लॉस एंजिल्स सहित कई देशों में अलग अलग प्रोजेक्ट किए, समय के साथ साथ अच्छे लोग जुड़ते गये और आज यह बड़ा सम्मान पाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
पुनीत आगे बताते हैं कि शुरुआत से ही उनके पास बड़े बड़े ऑफर थे, उन्होंने भारती मित्तल के साथ काम किया. प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह ने उनसे संपर्क किया और अपने शादी का कार्ड डिजाइन कराया. चिरंजीवी के भतीजे की शादी का कार्ड भी इन्होंने पिछले साल डिजाईन किया. पुनीत ने हाल ही में बंगाल की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूजा बनर्जी के लिए दुर्गा पूजा का कार्ड डिजाइन किया है. अब तक सैकड़ों इनविटेशन कार्ड डिजाइन कर चुके हैं. अपने लक्ष्य के बारे में वह बताते हैं कि उनका लक्ष्य यही है कि, वह मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें.