कोटा. विज्ञान नगर थाना पुलिस में एक पेट्रोल पंप से लाखों रुपए के गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इस रकम से अपनी उधारी चुका दी. इसके बाद पेट्रोल पंप से गायब हो गया और घर भी नहीं पहुंचा. लाखों की नगदी गायब होने पर जब मालिक को इसका पता चला तो उसने प्रकरण दर्ज करवाया.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और राशि भी बरामद कर ली.
विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीशचंद चौधरी ने बताया कि धानमंडी गेट के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यह घटना हुई है. पंप के मालिक नरेश पारीक ने थाने पर आकर शिकायत दी थी कि 8 और 9 जून को हुए पेट्रोल पंप के ट्रांजैक्शन की राशि में 13 लाख 95 हजार रुपए गायब है. इस राशि की देख रेख का जिम्मा कर्मचारी बनवारी सिंह पुत्र घनश्याम सिंह के पास था. वह करीब 20 साल से हमारे यहां पर काम कर रहा था. इस संबंध में तकनीकी अनुसंधान किया गया. इसके बाद बनवारी सिंह को पकड़ने के लिए कई जगह पर दबिश दी गई. इसके बाद बनवारी को महावीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 13.95 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं.