Pulses Price Hike
पिछले दिनों लहसुन के दाम में महंगाई की मार देखने को मिल रही थी. लहसुन के दाम कुछ इस कदर बढ़ रहे थे कि लोगों ने किचन में लहसुन को नो एंट्री दे थी. अब इन दिनों दाल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से अब एक बार फिर से लोगों का हाल बेहाल है. अब एक बार फिर से दाल ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है....
पहले जानिए दाल के दाम
अपने घर के लिए महीने भर का किराना सामान खरीदने जा रहे प्रकाश द्विवेदी और उनकी पत्नी कहती हैं कि "इन दिनों तो महंगाई की मार हर तरफ देखने को मिल रही है. अभी कुछ दिन पहले लहसुन के दाम कुछ इस कदर बढ़े थे कि उनका बजट बिगड़ रहा था और अब दाल के दाम में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है." प्रकाश द्विवेदी कहते हैं कि "घर के सभी सदस्यों की सेहत के लिए दाल का सेवन जरूरी है, क्योंकि हर दिन की डाइट में प्रोटीन का एकमात्र सहारा दाल ही है, तो दाल तो खाना ही पड़ेगा, लेकिन इस कदर से दाम बढ़ेंगे तो बजट भी तो बिगड़ेगा."
अरहर दाल के दाम में हर दिन हो रही बढ़ोत्तरी
दाल व्यापारी सेंटी गुप्ता और अभिषेक गुप्ता बताते हैं की दाल के दाम में इन दिनों बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खास कर अरहर दाल के दाम में हर दिन कुछ रुपए की बढ़ोतरी हो रही है. दाल व्यापारी अभिषेक गुप्ता बताते हैं कि अरहर दाल खुले बाजार में वर्तमान में 150 से 160 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है. मूंग दाल डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है, मसूर दाल 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है, उड़द दाल 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है, जबकि चने की दाल 80 प्रति किलो है.
क्यों बढ़ रहे दाल के दाम ?
आखिर दाल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं, इसे जानने के लिए बहुत कुछ समझना होगा. हमने कुछ दाल व्यापारियों से बात की तो दाल व्यापारियों का कहना है कि पहली वजह तो पैदावार में कमी हो रही है, जितनी डिमांड है उतनी पैदावार नहीं हो रही है, जिसकी वजह से दाल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. मार्केट में इतना दाल अवेलेबल नहीं हो पा रही है इसलिए महंगाई बढ़ रही है. दूसरा किसानों का प्रोटेस्ट भी वजह है, क्योंकि कई व्यापारी इस वजह से दाल के स्टॉक को रोक दिए हैं कि प्रोटेस्ट चल रहा है जिसकी वजह से दाम और बढ़ सकते हैं, तो व्यापारियों को फायदा हो सकता है.
हमेशा क्यों बढ़ने लगते हैं दाल के दाम ?