उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PCS प्री परीक्षा में आपत्तियों पर बड़ा अपडेट, आयोग ने लिया संज्ञान, समस्या के समाधान का दिया भरोसा - Uttarakhand PCS Pre Exam

Uttarakhand PCS Pre Exam, PCS Pre Exam Result उत्तराखंड में पीसीएस प्री की परीक्षा के बाद अब परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है. लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है. इस बीच परीक्षा में प्रश्नों को लेकर कुछ आपत्तियां भी आ रही हैं. ऐसे में लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी किसी भी आपत्ति को लेकर परेशान ना होने और अभ्यर्थियों की हर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया है.

Etv Bharat
PCS प्री परीक्षा में आपत्तियों पर बड़ा अपडेट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 8:19 PM IST

देहरादून: लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा करवाई. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया भी सुनने को मिली. कुछ परीक्षार्थी पीसीएस प्री की इस परीक्षा को सामान्य मान रहे हैं, तो कई अभ्यर्थियों ने इस बार पीसीएस प्री की परीक्षा का प्रश्न पत्र काफी मुश्किल होने की बात कह रहे हैं. इस बीच लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है. जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान हल किए गए प्रश्नों का मिलान करते हुए खुद की स्थिति को भांप सकते हैं. इस बीच परीक्षा में आए प्रश्नों को लेकर भी कुछ अभ्यर्थियों में आपत्ति की स्थिति दिखाई दे रही है. अभ्यर्थी आंसर शीट में दिए गए कुछ उत्तर को भी गलत मान रहे हैं. ऐसे में लोक सेवा आयोग को इस संदर्भ में आपत्ति आना तय है.

लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पीसीएस प्री की इस परीक्षा में 46% अभ्यर्थी दो पालियों में शामिल हुए. राज्य में यह परीक्षा 14 जुलाई को करवाई गई. खास बात यह है कि उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी 24 जुलाई से 30 जुलाई तक अपनी आपत्ति लोक सेवा आयोग में दर्ज करवा सकते हैं. लोक सेवा आयोग की तरफ से उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी आपत्ति को लेकर परेशान ना होने का संदेश दिया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए लोक सेवा आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया है. इस दौरान जो भी आपत्ति लोक सेवा आयोग के संज्ञान में आएगी उन सभी का समाधान किया जाएगा. ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपत्ति दर्ज होने के बाद विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों की आपत्ति का हल निकाला जाएगा.

पढ़ें-UKPSC PCS EXAM 2024 का प्रश्न पत्र देख खुश हो जाएंगे अभ्यर्थी, पूछे जाएंगे उत्तराखंड से जुड़े ज्यादा सवाल - UKPSC PCS Exam 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details