चंडीगढ़ः शहर के सबसे बड़ा बस स्टैंड पर पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर बसों की हड़ताल की गई थी. जिससे यात्री परेशान हो गए थे. अब यात्रियों के लिए राहत की खबर है. मंगलवार को सरकार से बातचीत करने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है.
सेक्टर 43 में ज्यादातर पंजाब के बसें पहुंचती हैं. हड़ताल के कारण सेक्टर 43 में यात्री मजबूरी में हरियाणा रोडवेज और सीटीयू की बसों में सवार हो रहे थे. अचानक से पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बसों का सारा लोड हरियाणा रोडवेज और सीटीयू की बसों पर आ गया था. इस कारण सामान्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
6 से 8 जनवरी तक चक्का जाम का था ऐलानःबता दें कि पीआरटीसी के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की ओर से 6 से 8 जनवरी तक चक्का जाम का ऐलान किया गया था. हड़ताल का इसका असर सीधे तौर पर आम जनता पर पड़ा था, क्योंकि लगभग 10 रूटों पर सिर्फ पीआरटीसी की बस सेवा ही है. पीआरटीसी कर्मचारियों के हड़ताल के कारण इन रूट पर रोजाना सफर करने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, विभाग की तरफ से कर्मचारियों के साथ लगातार तालमेल बनाया गया. पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार को सरकार के साथ बातचीत करने के बाद फैसला किया कि वो हड़ताल को वापस ले रहे हैं. इसके बाद सेक्टर 43 में पीआरटीसी की सभी बसें सुचारू रूप में चलने लगी.
पीआरटीसी में 90 फीसदी संविदा कर्मचारीःबता दें कि पीआरीटीसी में कुल कर्मचारियों में करीब 90 फीसदी संविदा कर्मचारी हैं, जिस कारण अगर संविदा कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो बड़ी संख्या में पीआरटीसी बस सेवा पर असर पड़ता है. वहीं पटियाला जिला में 290 के करीब पीआरटीसी के रूट हैं और इनमें शामिल नाभा, मलेरकोटला, समाना, पातड़ां, चीका, कैथल, देवीगढ़, पिहोवा, राजपुरा और अंबाला के लिए 90 से 100 फीसदी तक पीआरटीसी बसों की सेवा ही है. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से इन रूट्स पर जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हरियाणा रोडवेज ने की थी हड़ताल की तैयारीःचंडीगढ़ के सेक्टर 43 में बस स्टैंड में अन्य राज्यों की भी बसें चलती हैं, जिनका इंक्वायरी ऑफिस (पूछताछ कार्यालय) भी सेक्टर 43 में ही स्थित है. हरियाणा रोडवेज के इंक्वायरी ऑफिस के इंचार्ज राकेश दलाल ने बताया कि फिलहाल पंजाब के लिए हमारी कुल 24 बसें चलती हैं. हड़ताल के कारण पंजाब को जाने वाली हरियाणा रोडवेज की सभी बसें भर कर जा रही हैं. ऐसे में पंचकूला डिपो से दो इंस्पेक्टर की ड्यूटी सेक्टर 43 के बस स्टैंड में लगाई गई है, जिनका काम सवारियों को देखते हुए बसों की जरूरत को बताना था. फिलहाल हालत स्थिर है ऐसे में जब भी हड़ताल की स्थिति पैदा होती है हरियाणा रोडवेज की बस हमेशा तैयार रहती है.