रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस बार लगभग एक लाख 35 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इस परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. नकल रोकने के लिए उड़न दस्तों का भी गठन किया गया है. गर्मी के मौसम को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
पहली बार दो शिफ्ट में एग्जाम: बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए सेकेंड और फाइनल ईयर की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. पहली बार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं दो शिफ्ट में होने जा रही है. सुबह 8:00 बजे से और दूसरी दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी. इसके पहले यह परीक्षाएं तीन अलग अलग शिफ्ट में आयोजित की जाती थी. फर्स्ट ईयर की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी. एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए इतिहास समेत पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं अप्रैल में होगी.