छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट व्यवस्था महिला स्व सहायता समूह को देने की तैयारी, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिए संकेत - provide ready to eat facility - PROVIDE READY TO EAT FACILITY

कोरिया जिले के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट की व्यवस्था अब महिला स्व सहायता समूह संभालेंगी. इसको लेकर जल्द कवायद शुरू की जाएगी. उनकी इस घोषणा के बाद से महिलाओं में खुशी है.

PROVIDE READY TO EAT FACILITY
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 12:01 AM IST

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (ETV BHARAT)

कोरिया: तीज उत्सव में कोरिया आईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही कोरिया जिले की महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में सप्लाई होने वाले रेडी टू ईट आहार की ज़िम्मेदारी महिला स्व सहायता समूहों को सौंपी जा सकती है. इस बात को लेकर कवायद जल्द शुरू हो सकती है. महिलाओं के स्वरोजागर को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा करने की सोच रहे हैं.

"हमारी सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इस निर्णय से उन हजारों महिलाओं को नया जीवन मिलेगा, जो अब तक स्वरोजगार से वंचित थीं": लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री

पिछली कांग्रेस सरकार पर मंत्री जी ने बोला हमला: पिछली कांग्रेस सरकार पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रेडी टू ईट की सप्लाई का अधिकार राज्य कृषि बीज विकास निगम को दे दिया गया था. जिससे स्व सहायता समूहों की महिलाओं को नुकसान हुआ. अब इस नए फैसले को हम शुरू करने जा रहे हैं. जिससे महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

"हमारा उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को स्वरोजगार देना नहीं है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान दिलाना है. यह पहल उसी दिशा में एक बड़ा कदम है. महिलाओं के विकास के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे": लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री

महिलाओं ने मंत्री की घोषणा का किया स्वागत: महिलाओं ने मंत्री जी की घोषणा का स्वागत किया है. महिलाओं का कहना है कि इससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. हम इस तरह के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बैकुंठपुर तीज महोत्सव में बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े " कोरिया मेरा मायका, आपकी सेवा करना मेरा सौभाग्य"

छत्तीसगढ़ विधानसभा में चरणदास महंत की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को सलाह, कहा- वरिष्ठ विधायकों को दें सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details