एसडीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन (ETV Bharat Rajsamand) राजसमंद:जिले में दोवड़ा स्कूल के बाद उथनोल स्कूल में शिक्षक के छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया था. इसके बाद भीम के मोडाकाकर स्कूल की महिला टीचर ने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए. इस घटना के बाद भीम क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो उठे और शनिवार सुबह कस्बे में जुलूस निकाला. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी शिक्षक और उससे जुड़े अन्य लोगों की जांच करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.
जिले के भीम के राजकीय प्राथमिक स्कूल मोडाकाकर की महिला शिक्षिका ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भीम थाने में रिपोर्ट दी. एफआईआर दर्ज होने के दूसरे दिन सुबह बड़ी तादाद में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकाली. हालात को देखते हुए पूरे कस्बे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. आरोपी शिक्षक निसार अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
पढ़ें:राजसमंद : स्कूल शिक्षक ने की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - teacher molests minor student
पीड़ित शिक्षिका का आरोप था कि आरोपी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ व बदसलूकी कर रहा था. आरोपी शिक्षक पहले भी कई बार उसके साथ अनुचित हरकत कर चुका है और अपशब्द भी कहे. पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि उसने चेतावनी भी दी, लेकिन आरोपी शिक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. शुक्रवार को उसने स्कूल परिसर में फिर महिला से अभद्रता की, तो पीड़ित शिक्षिका ने भीम थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. प्रकरण की जांच एएसआई विजय सिंह को दी गई है.
पढ़ें:निजी स्कूल टीचर से प्रिंसिपल ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
भीम उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने समझाइश करते हुए कहा कि ऐसा घिनौना कार्य करने वाले को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस में एफआईआर दर्ज है. साथ ही लोगों ने ज्ञापन में जो तथ्य बताए हैं, उनकी भी जांच करेंगे. इस दौरान गोपालसिंह पीटीआई, रविन्द्रसिंह, गगनसिंह, राधेश्याम, भूपेंद्रसिंह, चंद्रा कुशवाहा, ईश्वरसिंह, हितेश सिंधी, राजूसिंह, खिलाड़ी सिंह, विक्की सिंह, राजेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
पढ़ें:जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता का वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार - Harassment of foreign tourist
आरोपी की पत्नी का भीम थाने में हंगामा: निसार अहमद के खिलाफ भीम थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक की पत्नी भी थाने पर पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया. आरोपी शिक्षक की पत्नी ने थाने में महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की. इस पर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में उसे भी गिरफ्तार किया.
पुलिस पर रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप: ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि शिक्षिका ने थाने में जो रिपोर्ट दी थी, उसमें भी पुलिस ने हेराफेरी कर दी, जिससे आरोपी को अनुचित लाभ मिलेगा. इसलिए शिक्षिका की मूल रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई की मांग की गई. ग्रामीणों ने आरोपी के मोबाइल को जब्त करते हुए उसके सोशल मीडिया खातों की जांच की भी मांग की.