राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनूठा विरोध : एक पक्ष के त्योहार पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घरों पर बांधी काली पट्टी, प्रशासन में हड़कंप - Unique Protest - UNIQUE PROTEST

भीलवाड़ा शहर के सांगानेर कस्बे में सोमवार को अनूठा विरोध जताया. एक पक्ष के त्योहार पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घरों पर काली पट्टी बांधी. इस विरोध को लेकर प्रशासन में हड़कंप मंच गया. यहां जानिए पूरा मामला...

Protest in Bhilwara
भीलवाड़ा में अनूठा विरोध (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 6:41 PM IST

भीलवाड़ा:सांगानेर में दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई थी इसके बाद एक पक्ष के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने दूसरे पक्ष के त्योहार का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. लोगों ने अपने घरों पर काली पट्टी बांधी और ताले लगाकर घरों को छोड़कर कस्बे से बाहर स्थित धार्मिक स्थल में पहुंच गए. यहां उन्होंने सामूहिक भोज भी रखा.

कस्बे वासियों की मांग है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही एक पक्ष के धार्मिक जुलूस को उनके मोहल्ले से होकर नहीं निकाला जाए. वहीं, इस मामले में सांगानेर क्षेत्र के सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि दो दिन पूर्व पथराव की घटना हुई थी, जिसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने घर के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप एक जगह एकत्रित हुए. इस मामले में वार्ता सफल रही. जिन्होंने भी पत्थरबाजी की है, उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें :शाहपुरा में बवाल : भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव, लोगों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, 9 हिरासत में - Stone Pelting in Bhilwara

सांगानेर वार्ड के पूर्व पार्षद राजू जांगिड़ ने कहा कि एक पक्ष के लोग लगातार धार्मिक कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं. 2-3 दिन पहले भी पथराव की घटना हुई थी. इससे परेशान होकर हमने इनके त्योहार का बहिष्कार किया है. जिसमें एक पक्ष के लोग अपने घरों पर काली पट्टी बांधकर अपने धार्मिक स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक जुलूस को इनके मोहल्लों में जाने पर रोक लगा देते थे, लेकिन इनके जुलूस हमारे मोहल्लों से होकर गुजरते हैं. हमारी मांग है कि इनके जुलूस को हमारे मोहल्लों से होकर नहीं निकाला जाए. पथराव की घटना से एक पक्ष को लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details