भीलवाड़ा:सांगानेर में दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई थी इसके बाद एक पक्ष के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने दूसरे पक्ष के त्योहार का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. लोगों ने अपने घरों पर काली पट्टी बांधी और ताले लगाकर घरों को छोड़कर कस्बे से बाहर स्थित धार्मिक स्थल में पहुंच गए. यहां उन्होंने सामूहिक भोज भी रखा.
कस्बे वासियों की मांग है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही एक पक्ष के धार्मिक जुलूस को उनके मोहल्ले से होकर नहीं निकाला जाए. वहीं, इस मामले में सांगानेर क्षेत्र के सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि दो दिन पूर्व पथराव की घटना हुई थी, जिसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने घर के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप एक जगह एकत्रित हुए. इस मामले में वार्ता सफल रही. जिन्होंने भी पत्थरबाजी की है, उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.