दंतेवाड़ा में सर्व आदिवासी समाज ने दिखाई ताकत, बंद के दौरान आम जनता हुई परेशान - Bharat Bandh in Dantewada - BHARAT BANDH IN DANTEWADA
Bharat Bandh in Dantewada दंतेवाड़ा में सर्व आदिवासी समाज ने बंद का आह्वान किया था.इस दौरान समाज के लोगों ने बड़ी रैली निकालकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को वापस लेने की मांग की.सर्व आदिवासी समाज ने अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा है.Protest of all tribal community
सर्व आदिवासी समाज ने दिखाई ताकत (ETV Bharat Chhattisgarh)
दंतेवाड़ा :सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लेकर पूरे देश में सर्व आदिवासी समाज ने बंद का आह्वान किया था.जिसका असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देखने को मिला. दंतेवाड़ा जिले में सर्व आदिवासी समाज ने बड़ी रैली निकाली.इस दौरान सड़क पर उतरकर सर्व आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया. इस दौरान समाज के हर वर्ग के लोग एक जुट होकर सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सीजेआई और राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन :दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में बड़ी मात्रा में समाज के लोग इकट्ठा हुए. समाज के प्रमुख प्रवक्ता समाज से मिले.इस दौरान समाज प्रमुखों ने अधिनियम के बारे में लोगों को बताया. इसके बाद सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले भव्य रैली निकाली गई. जो नगर भ्रमण करते हुए कलेक्टर पहुंची.इसके बाद राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, कानून मंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
दंतेवाड़ा में सर्व आदिवासी समाज ने दिखाई ताकत (ETV Bharat Chhattisgarh)
पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजाम : भव्य रैली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात थी. ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो. कलेक्टोरेट सड़क के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.इसके बाद भी भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई.
'' सर्व आदिवासी समाज द्वारा 21 अगस्त को बंद का आह्वान किया था. इसके तहत सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने भव्य रैली निकाल अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसके लिए सर्व आदिवासी समाज ने लागू होने वाले कानून को वापस लेने की मांग की है.'' बल्लू राम भवानी, समाज प्रमुख
आम जनता हुई परेशान :भारत बंद के द्वारा दौरान दंतेवाड़ा भी पूरी तरह बन रहा व्यापारियों में भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. मेडिकल शॉप खुली रहीं.वहीं बसों से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.