चाकसू (जयपुर):बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश पनप रहा है. बुधवार को सर्वहिन्दू समाज ने चाकसू में धरना प्रदर्शन किया. यहां कस्बे स्थित अम्बेडकर सर्किल पर तमाम लोग बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने बैठ गए और प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा को राष्ट्रपति के नाम प्रधानमंत्री और ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर विधायक रामावतार बैरवा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले और इस्कॉन संस्था के संत चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया. उन्होंने भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कृष्णदास की गिरफ्तारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और मानवाधिकारों का हनन है.
पढ़ें: दरगाह वाद के बाद नया विवाद, अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर का दावा- अढ़ाई दिन का झोपड़ा नहीं, कंठाभरण संस्कृत पाठशाला
विधायक बैरवा ने कहा कि ऐसे लोगों से लड़ने के लिए जातिवाद छोड़कर हिन्दुओं को एकजुट होना पड़ेगा. जातियों में बंटे रहेंगे तो आत्मविश्वास कमजोर होता जाएगा. वहीं यदि जातिवाद भुलाकर हिन्दू एकजुट हुए तो किसी भी ताकत से मुकाबला कर सुरक्षित भविष्य बना सकते हैं.
इस दौरान विधायक रामावतार बैरवा, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रवणलाल गुर्जर, चाकसू मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी और गणेशपुरी धाम के महंत राजेंद्रपुरी के अलावा सर्व हिन्दू संगठनों के लोग मौजूद रहे. बता दें कि बांग्लादेश में बीते कुछ महीनों के दौरान वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं और वहां मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इससे भारत में हिन्दू समुदाय में खासी नाराजगी और आक्रोश है.