भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की गत 4 अप्रैल की रात संदिग्ध मौत के मामले में गुरुवार को हजारों लोग निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. धाकड़ की बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवेक धाकड़ की पत्नी उनकी बेटी को हथियार बनाकर आगे कर रही है. कोई भी दादा अपनी पोती को घर से बाहर नहीं निकाल सकता है.
इस मामले में गुरुवार को धाकड़ समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धाकड़ की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. गौरतलब है कि विवेक धाकड़ की पत्नी व बेटी ने विवेक धाकड़ के पिता व पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. इस संबंध में सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. वहीं कन्हैयालाल धाकड़ ने भी विवेक धाकड़ की पत्नी और उनकी बहनों के खिलाफ विवेक धाकड़ को मौत के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया.
ज्ञापन सौंपने आई विवेक धाकड़ की बहन दीप शिखा ने कहा कि भाई की 4 अप्रैल को मौत हो गई. एक महीना बीत जाने के बाद जांच शुरू नहीं हुई है. विवेक धाकड़ को आत्महत्या के मामले में मजबूर करने के लिए विवेक की पत्नी पद्मिनी धाकड़ व उनके सहयोगियों पर पुलिस कार्रवाई करे. दीप शिखा ने कहा कि कोई दादा अपनी पोती को मारपीट कर घर से बाहर नहीं निकालता है. उन्होंने उन्होंने मेरे पिताजी के खिलाफ बदतमीजी की है. उसका मुकदमा सुभाष नगर थाने में दर्ज करवाया है. विवेक धाकड़ की पत्नी अपनी बेटी को हथियार बनाकर आगे कर रही है. इस तरह का वीडियो वायरल किया है, जो बहुत ही दुखद और शर्मनाक है.