उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में तेज हुआ टायर फैक्ट्री का विरोध, तीन यूनियनों ने काली पट्टी बांधकर निकाला मौन जुलूस - Protest in Laksar - PROTEST IN LAKSAR

Protest in Laksar, लक्सर में काली पट्टी बांधकर कई यूनियनों ने मिलकर मौन जुलूस निकाला. इस दौरान यूनियनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर हिटलर शाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा नियम विरुद्ध श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए मनमाने तरीके से कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर किया जा रहा है.

Etv Bharat
लक्सर में तेज हुआ टायर फैक्ट्री का विरोध (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 9:57 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 10:54 PM IST

लक्सर: स्थानीय टायर फैक्ट्री के कर्मचारियों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस के बाद, व्यापार मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन, ग्राम प्रधान संगठन, भारतीय किसान यूनियन क्रांति, हिंदू जागरण मंच, कीटनाशक विक्रेता समिति, भारतीय मजदूर संघ तथा टायर फैक्ट्री की तीन यूनियन, आंदोलन में शामिल हो गई है. बुधवार को फैक्ट्री प्रबंधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन जुलुस निकाला. स्थानीय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को तहसील मुख्यालय का घेराव किये जाने की चेतावनी दी.

स्थानीय टायर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को जबरन नौकरी से निकाले जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह सिंह की अगुवाई में किसान, मज़दूर तथा कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े लोगों द्वारा सोमवार से फैक्ट्री गेट के बाहर आंदोलन किया जा रहा है. नगर व्यापार मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन, ग्राम प्रधान संगठन किसान यूनियन क्रांति, हिंदू जागरण मंच, कीटनाशक विक्रेता समिति, भारतीय मजदूर संघ समेत टायर फैक्ट्री की तीन यूनियन आंदोलन में शामिल हो गई हैं. जिससे मामला तूल पकड़ गया है.

बुधवार को फैक्ट्री गेट से बालावाली तिराहे तक काली पट्टी बांधकर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मौन जुलूस निकाला गया. भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने कहा टायर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा हिटलर शाही रवैया अपना जा रहा है. नियम विरुद्ध श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए मनमाने तरीके से कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर किया जा रहा है. जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि फैक्ट्री से बाहर किए गए कर्मचारियों को तत्काल वापस नौकरी पर रखा जाए.

उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा इतने बड़े स्तर पर फैक्ट्री गेट के बाहर आंदोलन हो रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. उन्होंने गुरुवार को तहसील मुख्यालय का घेराव किये जाने की चेतावनी दी. जिलाधिकारी, कमिश्नर अथवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से ही वार्ता की जाएगी.

पढ़ें-राजाजी टाइगर रिजर्व में बढ़ रहा बाघों का कुनबा, कॉर्बेट से लाई बाघिन ने 4 शावकों को दिया जन्म - tigress Cubs Rajaji Tiger Reserve

Last Updated : Jun 26, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details