लक्सर: स्थानीय टायर फैक्ट्री के कर्मचारियों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस के बाद, व्यापार मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन, ग्राम प्रधान संगठन, भारतीय किसान यूनियन क्रांति, हिंदू जागरण मंच, कीटनाशक विक्रेता समिति, भारतीय मजदूर संघ तथा टायर फैक्ट्री की तीन यूनियन, आंदोलन में शामिल हो गई है. बुधवार को फैक्ट्री प्रबंधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन जुलुस निकाला. स्थानीय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को तहसील मुख्यालय का घेराव किये जाने की चेतावनी दी.
स्थानीय टायर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को जबरन नौकरी से निकाले जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह सिंह की अगुवाई में किसान, मज़दूर तथा कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े लोगों द्वारा सोमवार से फैक्ट्री गेट के बाहर आंदोलन किया जा रहा है. नगर व्यापार मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन, ग्राम प्रधान संगठन किसान यूनियन क्रांति, हिंदू जागरण मंच, कीटनाशक विक्रेता समिति, भारतीय मजदूर संघ समेत टायर फैक्ट्री की तीन यूनियन आंदोलन में शामिल हो गई हैं. जिससे मामला तूल पकड़ गया है.