राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरी दोपहरी, चिलचिलाती धूप, दंडवत होकर बिजली-पानी की मांग को लेकर युवक ने किया प्रदर्शन - Severe Heat in Dausa

दौसा में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर युवक ने अनोखा प्रदर्शन किया. युवक दंडवत होकर जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकला. हालांकि, पुलिस ने 400 मीटर की दूरी पर उसे रोक लिया और पुलिस गाड़ी में बैठाकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा.

Protest against Power Cut and Water crisis in Dausa Amid Severe Heat
दौसा में बिजली और पानी के लिए अनोखा प्रदर्शन (ETV Bharat dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 3:22 PM IST

Updated : May 29, 2024, 8:16 PM IST

दौसा में बिजली और पानी के लिए अनोखा प्रदर्शन (ETV Bharat dausa)

दौसा. पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. इसके साथ ही समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बिजली-पानी के संकट को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को दौसा में भी बिजली-पानी की किल्लत को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया. युवक ने चिलचिलाती धूप में सोमनाथ सर्किल से कलेक्ट्रेट तक के लिए दंडवत होकर निकला.

अब तक कोई सुनवाई नहीं :दौसा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को पुलिस गाड़ी में बिठाया और उसे कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची. यहां युवक ने पानी की समय और विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारिक को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे युवक का आरोप है कि पानी और बिजली की मांग को लेकर पहले भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन मामले में अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. मामला दौसा जिला मुख्यालय का है.

पढ़ें.नीमराना में पानी के लिए महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन - Breaking Pots Protest

बता दें कि, हरिमोहन नाम का युवक बुधवार को चिलचिलाती धूप में सोमनाथ सर्किल पर पहुंचा. यहां से युवक भारतीय युवा कांग्रेस के बैनर तले कनक दंडवत परिक्रमा देते हुए जिला कलेक्टर ऑफिस के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उसके साथ मदद के लिए कुछ युवक भी मौजूद थे. इस दौरान किसी राहगीर ने मामले की सूचना दौसा पुलिस को दे दी. दौसा कोतवाली पुलिस के एएसआई जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सोमनाथ सर्किल से करीब 400 मीटर की दूरी पर ही युवक को पुलिस ने रोक लिया. युवक को पुलिस ने ऐसा करने से मना किया, लेकिन वो अड़ा रहा. काफी समझाइश के बाद पुलिसकर्मी युवक को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे. यहां युवक ने अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. युवक हरिमोहन गुर्जर ने बताया कि जिले में पानी और बिजली आपूर्ति की माग की गई है. जिलेवासी पानी और बिजली की कमी के चलते मर ही रहे हैं तो मरते-मरते सरकार को ये बताना चाहते थे कि हम क्यूं मर रहे हैं? इसलिए ये दंडवत किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा, सरकार के कानों में जूं भी नहीं रेंग रही है.

करौली में 8 दिनों से जल संकट :करौली जिले के मंडरायल कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर 3 के हनुमान पाड़ा में विगत आठ दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है. पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग रखी. भाजपा के पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह जादौन ने बताया कि हनुमान पाड़ा वार्ड नंबर तीन में विगत 8 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप पड़ी हुई है. ग्रामीण इस भीषण गर्मी में दूर-दराजों से पानी लाने के लिए मजबूर हैं. जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण पशु और आमजन को पानी का संकट गहराता जा रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि मंडरायल जलदाय विभाग पर कोई भी कर्मचारी नहीं मिलता है, जिससे पानी की इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. जलदाय विभाग के अधिकारियों को उपखंड मुख्यालय पर ठहराव के लिए पाबंद किया जाए और इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए.

Last Updated : May 29, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details