लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के बाद नगर निगम लखनऊ लगातार अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी क्रम में चौक स्थित चौराहे के पास जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी शनिवार को नगर निगम की प्रवर्तन टीम व पुलिस के साथ एक अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान भीड़ ने टीम का घेराव कर लिया. घेराव करने के बाद भीड़ ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि जिस बिल्डिंग को नगर निगम की टीम गिराने के लिए आई है वह अवैध नहीं है. वहीं, दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि चौक चौराहे के पास स्थाई निर्माण कराया जा रहा था, जिसके बारे में सूचना मिली थी. बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई जा रही थी, जिसके लिए यह कार्रवाई की जा रही है. जब टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो वहां पर लोग जमा हो गए, जिन्होंने दिक्कतें पैदा की. इस दौरान जाम की भी स्थिति पैदा हो गई.
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने जहां नगर निगम की टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो वहीं दूसरी ओर इस दौरान एक व्यक्ति बुलडोजर के सामने आ गया. चौक स्थित चौराहे पर घंटों हंगामा होने के चलते जाम की समस्या भी पैदा हुई. जोनल अधिकारी का कहना है कि चौक चौराहे पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था. निर्माण के चलते चौराहे पर जाम की समस्या हो रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है.