चोटिया टोल प्लाजा के खिलाफ प्रदर्शन, यूथ कांग्रेसियों ने टोल कर्मियों को दिया गेट वेल सून कार्ड - Chotiya Toll Plaza Controversy - CHOTIYA TOLL PLAZA CONTROVERSY
कटघोरा से अंबिकापुर जाने वाले नेशनल हाईवे 130 पर चोटिया गांव में बने टोल प्लाजा को लेकर विवाद गरमा गया है. सीजी 12 नंबर वाले कोरबा जिले के वाहनों को टोल फीस पर छूट देने की मांग युवा कांग्रेस ने की है. इसी मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने टोल नाके के सामने जमकर प्रदर्शन किया है.
कोरबा : जिले को अंबिकापुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 130 पर गांव चोटिया में बना टोल प्लाजा विवादों के घेरे में है. युवा कांग्रेस ने गुरुवार को टोल प्लाजा के सामने जमकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि स्थानीय वाहन, जो सीजी 12 नंबर वाले हैं, उन्हें टोल प्लाजा से छूट दी जानी चाहिए.
CG 12 वाहनों को टोल फ्री करने की मांग : पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस ने टोल प्लाजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेसियों ने सीजी-12 वाहनों को टोल फ्री करने का मांग की है. युवा कांग्रेस का कहना है कि टोल प्लाजा से गुजरने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. उनका कहना है कि लोग अपने रोजमर्रा के काम के लिए रोज टोल प्लाजा से आना जाना करते हैं. लेकिन हर बार उन्हें टोल प्लाजा में राशि का भुगतान करना पड़ता है.
चोटिया टोल प्लाजा विवाद ने पकड़ा तूल (ETV BHARAT)
कोरबा पासिंग की गाड़ियों को छूट देने की मांग की गई है. अक्सर लोग टोल से आना जाना करते हैं और हर बार उन्हें टैक्स देना पड़ता है. हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम टोल प्लाजा के समक्ष जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. हम आगे चलकर और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे. : शिवनंदन, उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस पाली तानाखार
कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप : युवा कांग्रेस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर आने जाने वालों से बदसलूकी करने के भी आरोप लगाए हैं. यूथ कांग्रेसियों ने चोटिया टोल के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान टोल प्लाजा में काम करने वाले कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर गेटवेल सून कार्ड भी दिया है.
टोल के कर्मचारी अक्सर राहगीरों से दुर्व्यवहार करते हैं. उन्हें गुलाब फूल का कार्ड दिया गया है, ताकि उनकी तबीयत ठीक हो. टोल फ्री करने की मांग को लेकर मांग पत्र भी सौंपा गया है. : मधुसूदन दास, महासचिव, यूथ कांग्रेस
मांगें पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी :जल्द से जल्द मांगों को न मानने की दशा में टोल के समीप उग्र आंदोलन की चेतावनी की गई. इस प्रदर्शन के दौरान चोटिया टोल नाके पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी तादाद में मौजूद रहे.