दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर दूसरे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की, जानिए क्या है पूरा मामला - Property dealer shot dead in delhi - PROPERTY DEALER SHOT DEAD IN DELHI

Property dealer shot dead in Delhi: दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा दूसरे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. क्या था इसके पीछे का कारण, आइए जानते हैं..

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 9:41 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कालिंदी कुंज के जैतपुर पार्ट 2 इलाके में शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की दूसरे प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान 23 वर्षीय जैद के रूप में हुई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान फिरोज के रूप में हुई है.

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को जैतपुर पार्ट 2 इलाके से गोली चलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मृतक की दुकान बंद थी. इसके बाद पुलिस दुकान का शटर खोलकर अंदर गई, तो देखा कि युवक को गोली लगी हुई थी, जिसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में डबल मर्डर, चाकू से गोद कर की गई हत्या

जांच के दौरान सामने आया कि जैद का फिरोज नामक प्रॉपर्टी डीलर से पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ बात चल रही थी. इसी को लेकर शुक्रवार शाम दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसपर फिरोज ने जैद को गोली मार दी. वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है. मृतक अपने घर का इकलौता कमाने वाला शख्स था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके परिवार में दो बहनें और मां हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-शास्त्री पार्क इलाके में दंपत्ति की मौत से सनसनी, जल बोर्ड की पाइप लाइन से लटका मिला पत्नी का शव, पति की बॉडी उस्मानपुरी में मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details