गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है.आरोपी साल 2022 से युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था.युवती को आरोपी ने अपने जाल में फंसाने के लिए शपथ पत्र भी दिया था.इसलिए युवती को आरोपी पर भरोसा था.लेकिन जब इस बात को दो साल बीत गए तो युवती को अहसास हुआ कि उसके साथ गलत हो रहा है.आखिरकार युवती ने आरोपी से शादी के बारे में पूछा.लेकिन आरोपी अपनी बात से मुकर गया. जिसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.
युवती ने थाने में पेश किया शपथ पत्र :पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गांव का है. जहां एक युवक पर दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप है. युवती ने अपने बयान के साथ एक शपथ पत्र भी थाने में पेश किया.जिसमें आरोपी ने शपथ पत्र देकर युवती को शादी करने का भरोसा दिया था.शपथ पत्र देकर आरोपी लगातार युवती को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा.इसके बाद जब युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक अपने वादे से मुकर गया.