छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्ता गोभी उगाने वाले किसान होंगे मालामाल, बस कर लें ये छोटा सा काम - cabbage farming

Profit from cabbage farming ठंड के मौसम में सब्जी बाजार में पत्ता गोभी बिकती है.छत्तीसगढ़ के किसान पत्तागोभी की खूब खेती भी करते हैं.लेकिन यदि पत्ता गोभी की खेती सही तरीके से की जाए तो किसानों को मुनाफा दोगुना होगा.आज हम आपको बताएंगे कि पत्ता गोभी की किन किस्मों को लगाने से मुनाफा ज्यादा होगा.Know which varieties will yield profit

Profit from cabbage farming
पत्ता गोभी की खेती का सही तरीका (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Sep 29, 2024, 7:51 AM IST

रायपुर: किसानों को ठंड के मौसम में पत्ता गोभी से लाभ मिल सकता है,बशर्ते वो जिस तकनीक से खेती कर रहे हो वो फायदेमंद हो.क्योंकि अच्छे तकनीक से खेती करने पर किसानों को उत्पादन और लाभ दोनों ही ज्यादा मिलेगा. अपने आर्टिकल में आज हम बताएंगे कि पत्ता गोभी की किन किस्मों को लगाकर किसान लाभ कमा सकते हैं. पत्ता गोभी की खेती करते समय प्रदेश के किसानों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. यदि किसान पत्ता गोभी की सही खेती करता है तो प्रति हेक्टेयर 1 लाख 10 हजार रुपए की कमाई कर सकता है.



किन किस्मों का करें इस्तेमाल ?:इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम दास साहू ने बताया कि "गोभी वर्गीय फसलों में दूसरी प्रमुख फसल पत्ता गोभी मानी गई है. प्रदेश के किसान अगर पत्ता गोभी की खेती करते हैं, तो यह भी काफी मुनाफा देने वाला है.

कैसे करें पत्ता गोभी की खेती (ETV Bharat Chhattisgarh)

''पत्ता गोभी की खेती करते समय किसानों को कतार से कतार की दूरी 45 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 45 सेमी रखनी चाहिए. पत्ता गोभी की किस्म में अर्ली ड्रम हेड, पूसा ड्रम हेड, पूसा मुक्ता जैसी किस्म जो छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के लिए उपयुक्त मानी गई है." डॉ घनश्याम दास साहू,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक

पत्ता गोभी की खेती के तरीके (ETV Bharat Chhattisgarh)

कैसे फसल को रखें सुरक्षित :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम दास साहू ने आगे बताया कि "पत्ता गोभी की खेती करते समय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. किसानों को पत्ता गोभी की खेती करते समय प्लास्टिक पलवार के माध्यम से करना चाहिए. पलवार के माध्यम से खेती करते हैं तो खरपतवार से पत्ता गोभी सुरक्षित रहता है. प्रदेश के जो किसान प्लास्टिक पलवार के माध्यम से खेती नहीं कर पा रहे है, उन्हें 30 से 35 दिनों के अंतराल में निदाई गुड़ाई करना चाहिए. इससे पत्ता गोभी का अधिक उत्पादन भी होगा. जब भी किसान पत्ता गोभी की खेती करते हैं तो उन्हें इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा कि उन्हें समय पर सिंचाई करना भी जरूरी है. पत्ता गोभी को अंतर्वतीय फसल के रूप में भी कर सकते हैं."

पत्ता गोभी की सही तरीके से खेती करने पर मुनाफा ही मुनाफा (ETV Bharat Chhattisgarh)
स्ट्रॉबेरी की खेती बनाएगी लखपति अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान
औषधीय गुणों से भरपूर सुपरफूड मुनगा से छत्तीसगढ़ के किसानों की बंपर कमाई, दूसरे राज्यों में हो रहा सप्लाई
रायपुर में किसान गर्म मौसम में भी उगा रहा स्ट्रॉबेरी, नई किस्मों को भी किया ईजाद
Last Updated : Sep 29, 2024, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details