वाराणसीःभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT-BHU) के नए डायरेक्टर डायरेक्टर प्रोफेसर अमित पात्रा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. जबकि पूर्व डायरेक्टर प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने अपना पद छोड़ दिया है. IIT-BHU के नए डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालने से पहले प्रो. पात्रा ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद अपनी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विभाग पहुंचे. प्रोफेसर अमित पात्रा ने महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान विभाग का स्टाफ मौजूद था.
IIT-BHU को मिले नए डायरेक्टर, प्रोफेसर अमित पात्रा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर संभाली जिम्मेदारी - IIT BHU
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नए डायरेक्टर ने पदभार ग्रहण कर लिया है. आइए जानते हैं नए डायरेक्टर कौन हैं?
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 16, 2024, 6:02 PM IST
बता दें कि प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने 1 जुलाई 2018 को IIT-BHU के डायरेक्टर का पद संभाला था. इसके बाद 1 जुलाई 2023 को 5 साल बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. इसके बाद नए डायरेक्टर के लिए करीब 11 महीने तक IIT-BHU को इंतजार करना पड़ा. इस दौरान प्रो. प्रमोद कुमार जैन ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब प्रो. प्रमोद कुमार जैन वापस IIT-BHU में अध्यापन के काम में लगेंगे. अपनी नियुक्ति के 28 दिन बाद प्रोफेसर अमित पात्रा IIT-BHU अब नए डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे.
कौन हैं नए डायरेक्टर प्रोफेसर अमित पात्रा
प्रोफेसर अमित पात्रा ने IIT खड़गपुर से 1984 में B-Tech किया था. फिर साल 1986 में M-Tech में किया. इसके बाद उन्हें 1987 में IIT खड़गपुर परिसर में तैनाती मिली. फिर उन्होंने साल 1990 में अपनी पीएचडी पूरी की. इसके बाद उन्होंने जर्मनी के रूहर यूनिवर्सिटी से PDF यानी कि पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप पूरी की. प्रोफेसर अमित पात्रा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जाने-माने एक्सपर्ट हैं. साल 2013 से IIT-खड़गपुर में विकास एडवाइजर का पद भी संभाल रहे थे. इनके 200 से ज्यादा रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जर्नल में छापे हैं. 20 से ज्यादा स्कॉलर्स ने इनके अंडर में पीएचडी किया है.
प्रो. प्रमोद कुमार जैन की उपलब्धियां
वहीं, अगर प्रो. जैन की बात करें तो यूनिवर्सिटी मेडल आईआईटी रुड़की 1987, इंडो नीदरलैंड्स अकादमिक एक्सचेंज फैलोशिप यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग 1998, युवा शिक्षा के लिए कॅरियर पुरस्कार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 1998, यूजीएस फैलोशिप आईआईटी रुड़की 1988, जेएसपीएस फैलोशिप जापानी सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस 2000-2002, स्टार परफॉर्मर आईआईटी रुड़की 2005 रह चुके हैं. साल 2018 से IIT-BHU के डायरेक्टर की जिम्मेदारी प्रो. प्रमोद कुमार जैन संभाल रहे थे.
इसे भी पढ़ें-IIT BHU को देशभर में 7वीं क्यूएस रैंकिंग, संकाय श्रेणी में मिला 78वां स्थान