दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी जामिया विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त, जानें उनके बारे में - JAMIA MILLIA ISLAMIA

-शिक्षण व शोध में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव. -कई प्रशासनिक पदों पर कर चुके हैं काम.

प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी बने कार्यवाहक कुलसचिव
प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी बने कार्यवाहक कुलसचिव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने जामिया के नेल्सन मंडेला शांति एवं संघर्ष समाधान केंद्र के मानद निदेशक प्रो. (डॉ.) मोहम्मद महताब आलम रिजवी को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया है. आदेश जारी होने के तुरंत बाद प्रो. रिजवी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. प्रो. रिजवी ने कार्यवाहक कुलसचिव का वह स्थान ग्रहण किया है, जिसपर उप कुलसचिव-I एम. नसीम हैदर, पिछले कुछ महीनों से कार्य कर रहे थे. इस मौके पर कुलपति और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने प्रो. रिजवी को बधाई दी तथा विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव के रूप में उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.

अपने संबोधन में कुलपति ने कहा, 'हम एक टीम के रूप में एक साथ मिलकर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और इस महान संस्थान के संस्थापकों के सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.' वहीं प्रो. रिजवी ने कहा कि मुझे इस चुनौतीपूर्ण पद की जिम्मेदारी देकर मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं कुलपति महोदय का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे कुशल कामकाज के लिए सभी शैक्षिक और प्रशासनिक कर्मचारियों के समर्थन की आवश्यकता है.

20 वर्षों का अनुभव:जानकारी के लिए बता दें कि, प्रो. रिजवी को शिक्षण और शोध का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है. वह फरवरी 2017 में जामिया में नियुक्त हुए थे. इससे पहले उन्होंने रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान नई दिल्ली (भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित शोध संस्थान/थिंक-टैंक) में फेलो के रूप में भी कार्य किया है.

रणनीतिक संबंधों के विशेषज्ञ: इतना ही नहीं वह अंतरराष्ट्रीय संबंधों, विदेश नीति और सुरक्षा मुद्दों और विशेष रूप से पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका के देशों के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों के भी विशेषज्ञ हैं. ईरान में राजनीतिक एवं आंतरिक विकास, ईरान के परमाणु प्रोग्राम, ईरान-चीन के आर्थिक, राजनीतिक और रक्षा संबंधों पर भी उनका शोध केंद्रित है. वहीं, पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में विकास, पश्चिम एशिया में ऊर्जा सुरक्षा तथ वन क्षेत्र में शांति और संघर्ष समाधान के नजदीकी पर्यवेक्षक रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जामिया के कुलपति प्रो. मजहर ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर सुनीं समस्याएं

राष्ट्रपति द्वारा किया जा चुका है नामित:इसके अलावा उन्होंने आईडीएसए एवं ईरान और जीसीसी देशों के विदेश मंत्रालय की संयुक्त परियोजनाओं पर भी कार्य किया है. उन्होंने कई प्रशासनिक पदों पर भी कार्य किया है. राष्ट्रपति ने उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कोर्ट सदस्य के रूप में भी नामित किया है. वह मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद के संस्थागत शैक्षणिक अखंडता पैनल के एक बाह्य सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें-डीयू के 12 कॉलेजों में स्थायी शिक्षकों के 618 पद खाली, दो साल से लंबित है भर्ती प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details