नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने जामिया के नेल्सन मंडेला शांति एवं संघर्ष समाधान केंद्र के मानद निदेशक प्रो. (डॉ.) मोहम्मद महताब आलम रिजवी को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया है. आदेश जारी होने के तुरंत बाद प्रो. रिजवी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. प्रो. रिजवी ने कार्यवाहक कुलसचिव का वह स्थान ग्रहण किया है, जिसपर उप कुलसचिव-I एम. नसीम हैदर, पिछले कुछ महीनों से कार्य कर रहे थे. इस मौके पर कुलपति और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने प्रो. रिजवी को बधाई दी तथा विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव के रूप में उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.
अपने संबोधन में कुलपति ने कहा, 'हम एक टीम के रूप में एक साथ मिलकर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और इस महान संस्थान के संस्थापकों के सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.' वहीं प्रो. रिजवी ने कहा कि मुझे इस चुनौतीपूर्ण पद की जिम्मेदारी देकर मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं कुलपति महोदय का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे कुशल कामकाज के लिए सभी शैक्षिक और प्रशासनिक कर्मचारियों के समर्थन की आवश्यकता है.
20 वर्षों का अनुभव:जानकारी के लिए बता दें कि, प्रो. रिजवी को शिक्षण और शोध का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है. वह फरवरी 2017 में जामिया में नियुक्त हुए थे. इससे पहले उन्होंने रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान नई दिल्ली (भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित शोध संस्थान/थिंक-टैंक) में फेलो के रूप में भी कार्य किया है.