राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाथों में मशाल थामे सैकड़ों लोगों ने शहर में निकाला जुलूस, गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का किया आह्वान - MASHAL JULUS FOR GAYATRI MAHA YAGYA

बाड़मेर में 22 दिसंबर को होने वाले गायत्री महायज्ञ को लेकर शहर में मशालों के साथ लोगों ने जुलूस निकाला.

Mashal Julus for Gayatri Maha Yagya
गायत्री महायज्ञ के लिए मशाल जुलूस (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 10:39 PM IST

बाड़मेर:शहर के आदर्श स्टेडियम में 22 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर शनिवार देर शाम को शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें युवाओं से लेकर महिलाओं तक हाथों में मशाल थामे नजर आए. इस मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मशाल जुलूस के माध्यम से आमजन को गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया गया.

गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का किया आह्वान (ETV Bharat Barmer)

दरअसल शनिवार देर शाम को शहर के गांधी चौक से मशाल जुलूस शुरू हुआ. जिसमें युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में मशाल लेकर गांधी चौक से कोतवाली, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल से हाई स्कूल रोड होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचे. गायत्री परिवार के लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ बाड़मेर एवं शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में 22 दिसंबर को शहर के आदर्श स्टेडियम में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें:बाड़मेर में गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर, 150 महिलाएं गाय के गोबर से बना रही हैं यज्ञकुंड - GAYATRI MAHA YAGYA IN BARMER

इसी को लेकर आज शहर में मशाल जुलूस निकाला गया है. जिसके माध्यम से आमजन को गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया गया. उन्होंने बताया कि बाड़मेर में 27 साल बाद ऐसा आयोजन होने जा रहा है. 22 दिसंबर से भव्य शोभायात्रा के साथ इसकी शुरुआत होगी. इस महायज्ञ में 23 से 25 दिसंबर तक सुबह 6:30 बजे से प्रज्ञा योग एवं ध्यान साधना से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. वहीं, 23 दिसंबर से पूजन व आहुतियों का क्रम चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details