बाड़मेर:शहर के आदर्श स्टेडियम में 22 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर शनिवार देर शाम को शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें युवाओं से लेकर महिलाओं तक हाथों में मशाल थामे नजर आए. इस मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मशाल जुलूस के माध्यम से आमजन को गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया गया.
दरअसल शनिवार देर शाम को शहर के गांधी चौक से मशाल जुलूस शुरू हुआ. जिसमें युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में मशाल लेकर गांधी चौक से कोतवाली, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल से हाई स्कूल रोड होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचे. गायत्री परिवार के लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ बाड़मेर एवं शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में 22 दिसंबर को शहर के आदर्श स्टेडियम में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.