उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की प्रक्रिया और समय-सारिणी जारी - SCHOLARSHIP SCHEME

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है.

Etv Bharat
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:47 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने जानकारी दी कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए संचालित की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत छात्रों को https://scholarship.up.gov.in पर आवेदन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान करना है, और इसके तहत विभिन्न चरणों में कार्य संपन्न किए जाएंगे.

इस योजना की समय-सारिणी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है. 20 जनवरी, 2025 तक मास्टर डाटा को सत्यापित कर लॉक किया जाएगा. इसके बाद, 22 जनवरी, 2025 तक विश्वविद्यालय और एफिलिएटिंग एजेंसी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों की फीस और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाएगा. 25 जनवरी, 2025 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तर पर मास्टर डाटा और फीस की जांच पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें -छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल तीन आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार - छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी

छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी, 2025 तक पूरी करनी होगी. इसके बाद शिक्षण संस्थानों द्वारा 03 फरवरी, 2025 तक छात्रों के आवेदन का सत्यापन और अग्रसारण किया जाएगा. इसी तिथि तक विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों के रिजल्ट, सीट सत्यापन और छात्र संख्या की जांच की जाएगी. इसके उपरांत 10 फरवरी, 2025 तक राज्य एनआईसी द्वारा सभी डाटा का स्क्रूटनी कार्य पूरा किया जाएगा.

18 फरवरी, 2025 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति छात्रों के डाटा को अंतिम रूप से अग्रसारित करेगी. 21 फरवरी, 2025 तक राज्य एनआईसी मॉग सृजित करेगा, और 25 फरवरी, 2025 तक निदेशालय स्तर से धनराशि का अंतरण सुनिश्चित किया जाएगा.

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने छात्रों से आग्रह किया कि वे योजना की प्रक्रिया के हर चरण को समय पर पूरा करें, ताकि उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ शीघ्रता से मिल सके. उन्होंने यह भी बताया कि योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए छात्र अपने संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -लखनऊ स्थित अस्पताल ने मजदूरों को बनाया बंदी, लाइसेंस रद्द - mc saxena medical collage license cancelled

ABOUT THE AUTHOR

...view details