झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड राज्य खाद्य आयोग की पहल, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए मुखिया हुए सम्मानित, विधानसभा स्पीकर ने की सराहना - झारखंड राज्य खाद्य आयोग

Prize distribution among mukhiya in Ranchi. सरकार की योजना को अमलीजामा पहनाने में सहयोग करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को रांची में सम्मानित किया है. झारखंड राज्य खाद्य आयोग की ओर से पुरस्कार वितरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उन मुखिया और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सरकार की ओर से आवंटित खाद्य सामग्री लाभुकों तक पहुंचाने में सहयोग किया था.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-January-2024/jh-ran-01-ayog-pahal-7209874_20012024144743_2001f_1705742263_676.jpg
Prize Distribution Among Mukhiya

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 6:57 PM IST

रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुखिया को सम्मानित करते झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो.

रांची: खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन और निगरानी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राज्य के सभी जिलों से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर चयनित मुखिया को राज्य खाद्य आयोग के द्वारा शनिवार 20 जनवरी को सम्मानित किया गया. पहली बार आयोग के द्वारा मुखिया को सम्मानित किए जाने के पीछे का मकसद राज्य में हर वैसे व्यक्तियों तक सरकार के द्वारा आवंटित खाद्य सामग्रियों को पहुंचाने का है, जिसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने जताई खुशीः जैप वन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने आयोग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिला स्तर पर मुखिया सम्मेलन और उसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी और क्रियान्वयन की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाले मुखिया को सम्मानित कर आयोग ने बड़ा काम किया है. वहीं आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि इस तरह का प्रयास पहली बार किया गया है, जिससे जमीन स्तर पर लोगों को सरकारी अनाज का लाभ मिल सके और बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को देखकर अन्य मुखिया भी इससे प्रेरित हो सकें. वहीं कार्यक्रम के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अक्षरशः पालन करने का लोगों ने संकल्प लिया.

इन्हें किया गया सम्मानित

आयोग के व्हाट्सएप पर मिले शिकायतों के त्वरित निष्पादन मामले में हुए तीन पदाधिकारी सम्मानित

  • प्रथम स्थान पाने वाले देवघर के अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को किया गया सम्मानित.
  • द्वितीय स्थान पर रहे सरायकेला-खरसावां के अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबोध कुमार को किया गया सम्मानित.
  • तृतीय स्थान पर रहे लातेहार के समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी आलोक शिकारी कच्छप को किया गया सम्मानित.

प्राप्त शिकायत पर सुनवाई कर आदेश पारित करने के मामले में तीन पदाधिकारी सम्मानित

  • प्रथम स्थान- पंकज कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पर अधिकारी गढ़वा सम्मानित.
  • द्वितीय स्थान -संतोष कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम सम्मानित.
  • तृतीय स्थान- सुबोध कुमार अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सरायकेला खरसांवा सम्मानित.

समेकित रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के मामले में तीन पदाधिकारी सम्मानित

  • प्रथम स्थान- पंकज कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी गढ़वा.
  • द्वितीय स्थान- चंद्रभूषण सिंह अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी देवघर .
  • तृतीय स्थान- सुबोध कुमार अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सरायकेला खरसावां सम्मानित.

हर जिले से तीन-तीन मुखिया के अलावे कई पदाधिकारी भी हुए सम्मानितःझारखंड राज्य खाद्य आयोग द्वारा सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की सलाह से मुखिया का चयन जिला स्तर पर अपर समाहर्ता के नेतृत्व में बनी कमेटी के द्वारा किया गया. जिसकी अनुशंसा पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले मुखिया को हर जिले से चयनित किया गया. हर जिले से चयनित ऐसे मुखिया को इस अवसर पर शॉल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे बेहतर कार्य निष्पादन करने वाले जिलों के अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया.

सम्मानित होने वाले मुखिया ने जताई खुशीः सम्मानित होने वाले दुमका के मुखिया वकील मुर्मू और लातेहार के उषा खलखो ने खुशी जताते हुए कहा कि आमतौर पर डीलर के द्वारा सरकार से मिलने वाला अनाज और अन्य सामग्री का समुचित वितरण नहीं किया जाता था. उनके प्रयास से अब समय पर लोगों को निर्धारित अनाज मिलता है. बहरहाल, इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को मिलने वाले सरकारी सुविधा कि जहां जानकारी मिलती है वहीं जन वितरण प्रणाली, मध्याह्न भोजन जैसी योजना के क्रियान्वयन में भी सहायता मिलती है.

ये भी पढ़ें-अबुआ आवास योजना के एक लाख से ज्यादा आवेदन रद्द, 15 से 20 हजार आवेदन के सही पाए जाने की उम्मीद, 23 जनवरी से लोगों को मिलने लगेगी राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details