हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने सोलन में निकाला रोड शो, विनोद सुल्तानपुरी के लिए मांगे वोट - Priyanka Gandhi in Solan

Priyanka Gandhi road show: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. सोलन में प्रियंका गांधी ने रोड शो निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.

Priyanka Gandhi road show
प्रियंका गांधी का सोलन में रोड शो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 8:16 PM IST

सोलन: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मॉल रोड सोलन पर रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा.

प्रियंका गांधी दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे सोलन पहुंची. रेस्ट हाउस के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रियंका गांधी वाहन में सवार होकर रोड शो के लिए निकली. यह रोड शो रेस्ट हाउस से ओल्ड डीसी ऑफिस चौक तक निकाला गया.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस दौरान उन पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई. कुछ लोगों ने उन्हें पहाड़ी टोपी भी भेंट की. हजारों की संख्या में लोगों ने इस रोड शो में हिस्सा लिया. प्रियंका गांधी के साथ इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, सीपीएस व वर्किंग प्रेसिडेंट हिमाचल प्रदेश कांग्रेस संजय अवस्थी, सीपीएस रामकुमार चौधरी मौजूद रहे.

मॉल रोड पर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों ने रोड शो में भाग लिया. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा व 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. 30 मई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. गुरुवार को प्रियंका गांधी शिमला के जाखू मंदिर भी पहुंचीं थीं. वहां पर उन्होंने पूजा की. बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 3 दिन तक हिमाचल में रहीं. उन्होंने चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं, राहुल गांधी ने नाहन और ऊना में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर मोदी सरकार पर हमला बोला था.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस राज में होते थे आतंकी हमले, आज पटाखा भी फटे तो पाकिस्तान कर लेता है हाथ खड़े"

ABOUT THE AUTHOR

...view details