सहारनपुर: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. यूपी की नम्बर एक लोकसभा सीट सहारनपुर की बात करें, तो प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करने पहुंच रही है. कुछ ही देर में उनका रोड शो सुबह शुरू होगा. गठबंधन कार्यकर्ताओं में रोड शो को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है. जैन बाग गोल कोठी से लेकर रायवाला बाजार से होते हुए मुस्लिम बाहुल्य इलाका उनका रोड शो रहने वाला है. करीब दो किमी लंबे रोड शो में प्रियंका गांधी मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगी.
बता दें, कि कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के पक्ष में प्रिंयका गांधी रोड शो मुस्लिम आबादी के बीच से गुजरेगा. रोड शो के माध्यम से प्रिंयका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में वोट की अपील होगी. खास बात ये है, कि सहारनपुर में पार्टी के स्टार प्रचारक की कोई चुनावी सभा नही हुई है. प्रियंका गांधी इस बार के चुनाव में पहली बार पश्चमी यूपी के सहारनपुर में रोड शो करने पहुंच रही हैं. प्रियंका गांधी रोड शो रायवाला, जेबीएस इंटर कॉलेज, कम्बोह का पुल, रांघडो का पुल और कुतबशेर होते हुए गरुद्वारा रोड पर खत्म होगा. यह अधिकतर क्षेत्र मुस्लिम आबादी वाला है. लकड़ी बाजार, कम्बौह का पुल, रांघड़ो का पुल, कुतुबशेर होते हुए गुरू सिंघ सभा गुरुद्वारा, गुरुद्वारा रोड पर संपन्न होगा.